सुभाष कोहली। कालका। दूसरे इंटर डिपार्टमेंट स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट में 2 जनवरी को होने वाला पहला मैच इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट और राजकीय महाविद्यालय पंचकूला
की टीमों के बीच ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेला जाना था, किंतु बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया और यह मैच रिज़र्व डे में करवाना निश्चित किया गया। दूसरे मैच को भी खराब मौसम के चलते केवल 12-12 ओवर का कर दिया गया। इस मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर नवीन, एसोसिएट प्रोफेसर मास कम्युनिकेशन राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर 1 पंचकूला रहे। यह मैच रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटी की दोनों टीमों के बीच खेला जाना था। रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटी की टीम ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए। टीम की और से संदीप कल्सन ने 32 गेंदों का सामना करते हुए धुआंधार 56 रन की पारी खेली इनका साथ देने आए सुमित कुमार ने 15 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटी की बी टीम 12 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 50 रन ही बना सकी। ए टीम की और से सुमित कुमार ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट विकेट अपने नाम किए। संदीप कल्सन को उनकी 56 रन की पारी और 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट चटकाने के उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
Comments