जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने बैंक से लोन दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में किया एक गिरफ्तार। थाना सदर पेहवा पुलिस ने बैंक से लोन दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में प्रवीन कुमा
पुत्र योगेश्वर दत्त वासी पेहवा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 26 सितंबर 2019 को जोगा सिंह पुत्र हरभजन सिंह वासी शास्त्री कालोनी पिहोवा ने पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह भैंसो की डैरी करने का इच्छुक था। इसी दौरान उसकी मुलाकात प्रवीन कुमार पुत्र योगेशवर दत वासी नज़दीक खारा कुऑ–कुम्हारा वाली गली पेहवा के साथ हो गई। जिसने बताया कि वह बैंक से लोन दिलवाने का काम करता है। वह उसको 15 लाख रुपय़े भैंसों की डैरी करने के लिए दिलवा सकता है। जिसके लिए उसको 1 लाख रुपये देने होंगे। वह उसकी बातों में आ गया और उसने कहा कि उसको 75 हजार रुपये नगद दे दो, बाकी 25 हजार रुपये लोन मंजुर होने के बाद ले लेगा। उसने आरोपी को 75 हजार रुपये 15 जनवरी 2019 को दे दिए थे। आरोपी ने अभी तक उसका लोन मंजूर नहीं करवाया। आरोपी से पैसे मांगने पर उसको बैंक का बोगस चैक दे दिया। आरोपी उसके न तो 75 हजार रुपये दे रहा है और न ही उसका लोन मंजूर करवाया है। जिसकी शिकायत की जांच उपरांत 22 दिसंबर 2019 को आरोपी के विरुद्ध लोन दिलवाने के नाम धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज करके जांच थाना सदर पेहवा के सहायक उप निरीक्षक महेंन्द्र सिंह को सौंपी गई। जिसने मामले की जांच करते हुए दिनांक 2 जनवरी 2021 को अपनी टीम की सहायता से आरोपी प्रवीन कुमार पुत्र योगेश्वर दत्त वासी पेहवा को उसके घर से काबु करके गिरफ्तार कर लिया। जिसको माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।
Comments