खोजी एनसीआर साहून खांन गोरवाल केरल में एटीएम लूट की तीन वारदातों सहित,चोरी व गो-तस्करी के मामलों में कई वर्षों से वांछित आरोपी को निरीक्षक सुरेंद्र सिद्धू प्रभारी सीआईए तावडू के नेतृत्व मे
ं गठित टीम ने गवारका बाईपास से दबोचा :- आरोपी पर एटीएम लूट,गो-तस्करी व चोरी सहित अलग-अलग थानों में 10 मामले दर्ज :- नूंह :- नूंह पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के दिशा-निर्देश पर नूंह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । अपराध जांच शाखा तावडू टीम ने तावडू नगर के ग्वारका बाईपास से केरल राज्य में करोड़ों रुपये के तीन एटीएम लूट के मामलों सहित,चोरी व गो-तस्करी में वांछित आरोपी को दबोचा है । काबू किए गए आरोपी पर केरल राज्य में एटीएम लूट ,चोरी व गो-तस्करी सहित अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं के तहत कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं ।आरोपी की पहचान साकिर पुत्र खुशियां निवासी ग्वारका थाना सदर तावडू जिला नूंह रूप में हुई है । तावडू अपराध जांच शाखा प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू के मुताबिक जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देश पर अपराध रोकथाम हेतु अभियान के तहत वांछित आरोपी साकिर को सीआईए तावडू टीम नगर के गवारका बाइपास से दबोचा है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि गुप्तचर से सूचना मिली की केरल राज्य में करोड़ों रुपये के एटीएम लूट,चोरी व गो तस्करी सहित विभिन्न मामलों में वांछित व उद्धघोषित अपराधी आरोपी साकिर अपराध करने की फिराक में नगर के गवारका बाईपास पर मौजूद हैं । जिसे दबिश देकर काबू किया जा सकता है। जिस पर निरीक्षक सुरेंद्र सिद्धू प्रभारी सीआईए तावडू के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी साकिर को गुप्तचर द्वारा बताए गए ठिकाने पर दबिश देकर काबू किया गया । पूछताछ पर आरोपी साकिर ने बताया कि उस पर वर्ष 2021 में केरल राज्य के थाना कन्नूरपुरम में एटीएम मशीन लूट के तीन मुकदमे दर्ज हैं । इसके अतिरिक्त सोहना सिटी थाने के एक गो-तस्करी मामले में भी वांछित है । वही फरवरी 2013 में तावडू सदर थाने में चोरी के एक मामलों में भगोड़ा घोषित है । उन्होंने बताया कि आरोपी शाकिर के खिलाफ नूंह व तावडू सिटी थाने में गो-तस्करी व चोरी सहित विभिन्न धाराओं के पांच मामले दर्ज हैं । गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को नियम अनुसार कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Comments