सीएसके के पूर्व बल्लेबाज ने 4 मैचों में 4 शतक लगाकर कोहली के रिकार्ड की बराबरी की

Khoji NCR
2022-11-19 10:43:21

नई दिल्ली, विजय हजारे ट्राफी 2022 में तमिलनाडु के ओपनर बल्लेबाज एन जगदीशन का बल्ला बोल नहीं रहा बल्कि गरज रहा है। एन जगदीशन ने एलीट ग्रुप सी के राउंड 5 के मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ शतकीय पारी ख

ली और ये उनका इस सीजन में चार मैचों में लगातार चौथा शतक है। एन जगदीशन को आइपीएल 2023 की नीमाली से ठीक पहले सीएसके ने रीलिज कर दिया था और अब उनके ऐसे प्रदर्शन का फायदा उन्हें अगले सीजन के लिए होने वाले नीलामी में जरूर मिलेगा। जगदीशन ने खेली 123 गेंदों पर 128 रन की पारी इस मैच में तमिलनाडु के लिए एन जगदीशन ने 123 गेंदों पर 6 छक्के व 6 चौकों की मदद से 128 रन की पारी खेली और उनकी टीम ने हरियाणा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए। जगदीशन का इस सीजन में ये लगातार चौथा शतक रहा। इससे पहले के तीन मैचों में उन्होंने गोवा के खिलाफ 168 रन, छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107 रन जबकि आंध्र प्रदेश के खिलाफ नाबाद 114 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अब तक 4 मैचों में 131.33 की औसत से 394 रन बनाए हैं। वहीं इन चार शतक के साथ उन्होंने विजय हजारे ट्राफी टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली, पृथ्वी शा, रितुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडीक्कल की बराबरी कर ली। इन सभी बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट के एक सीजन में चार शतक लगाए हुए हैं और अब जगदीशन ने एक साथ सबकी बराबरी कर ली है। वहीं जगदीशन एक और शतक लगा लेते हैं तो वो इस टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। विजय हजारे ट्राफी में एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक- विराट कोहली - 4 पृथ्वी शा - 4 रुतुराज गायकवाड़ - 4 देवदत्त पडिक्कल - 4 नारायण जगदीसन - 4

Comments


Upcoming News