शहर के गुरुग्राम-अलवर हाईवे सहित मुख्य मार्गो पर पसरे अवैध कब्जों को हटाएगा प्रशासन। : स्थानीय प्रशासन ने मुनादी कराकर दी चेतावनी। चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका । स्थानीय नगर पालिका प्रशासन
े मंगलवार को शहरभर में मुनादी कराकर अतिक्रमणकारियों को महावीर मार्ग, अंबेडकर चौक, बस स्टैंड के आसपास सुलभ शौचालय की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए प्रशासन द्वारा मुनादी कराकर अवैध कब्जे को हटाने के लिए लोगों को आज आखरी अल्टीमेटम दिया गया है। यानी शहर के मुख्य चौक, चौराहों, अंबेडकर भवन, महावीर मार्ग , बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर बृहस्पतिवार को नगर पालिका प्रशासन की देखरेख में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी नगरपालिका सचिव सुनील रंगा ने दी। बता दें कि शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग सहित यहां के मुख्य मार्गो पर पिछले लंबे समय से पसरा अतिक्रमण न केवल प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है बल्कि आम नागरिकों को भी इससे खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। लगातार बढ़ते अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए लगातार एसडीएम फिरोजपुर झिरका को शिकायतें मिल रही थी। इसके अलावा गत दिनों जिले के अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त आनंद कुमार शर्मा का फिरोजपुर झिरका आगमन पर शहर में अवैध रूप से मुख्य चौक चौराहों पर अतिक्रमण का मुद्दा रहा। जिस पर उन्होंने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के आदेश स्थानीय प्रशासन को दिए। वही नगर पालिका सचिव सुनील रंगा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर मुनादी करा दी गई है। पुलिस बल को लिख दिया गया है। बृहस्पतिवार को नगरपालिका के सौजन्य से अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों को खदेड़ा जाएगा और सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त किया जाएगा।
Comments