कुरुक्षेत्र,16नवबर(सुदेश गोयल): किशनपुरा पिपली के पास सौ से ज्यादा राजस्थानी झुग्गी झोपड़ियों मे रहने वाले परिवारो को सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया कुरुक्षेत्र टीम द्वारा डाबर रियल जूस,शैम्पू ,पे
स्ट बाँटे गए सेवा ट्रस्ट द्वारा दिए गए सामान को लेकर इन परिवारो की खुशी देखते ही बनती थी खंड कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सैनी ने सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया की सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया समय-समय पर गरीब और लाचार लोगों का भी संपूर्ण ध्यान रखती है समय-समय पर इनको यह किट निशुल्क वितरित करती हैं उन्होने बताया की जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल के मार्गदर्शन मे सेवा ट्रस्ट यूके भारत कुरुक्षेत्र की टीम सरकारी विद्यालय मे पढ़ने वाले होनहार बच्चो, आशा वर्कर्स , सफाई कर्मचारी,रक्तदान दाताओं, विशेष आवश्यकता वाले बच्चो को समय समय पर सम्मानित करता रहता है। ट्रस्ट वृक्षारोपण,मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है। इस अवसर पर शिवम, रमेश, श्याम लाल नम्बरदार,सतबीर, रामू, कृष्ण, श्यामो, मेघो, नीलू, सतनाम मौजूद रहे।
Comments