खोजी एनसीआर साहून खांन गोरवाल लूट, डकैती, हत्या के प्रयास व अपहरण की करीब आधा दर्जन वारदातों में वांछित बदमाश राहुल पुत्र सलेश निवासी खेडली दौसा जिला नूंह को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्ता
र :- 01 अवैध देशी कट्टा बरामद:- वरुण सिंगला, IPS, पुलिस अधीक्षक, नूंह द्वारा अपराधों की रोकथाम व बदमाशों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धू प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास व अपहरण की करीब आधा दर्जन वारदातों मे वांछित बदमाश राहुल पुत्र सलेश निवासी खेडली दौसा जिला नूंह को अवैध हथियार देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धू प्रभारी अपराध जांच तावडू नूंह ने बतलाया कि दिनांक 15.11.2022 को सहायक उप-निरीक्षक राजेश कुमार अपनी टीम के साथ गस्त पर पढैनी मोड तावडू पर मौजूद था । उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राहुल पुत्र सलेश निवासी खेडली दौसा अपराधी किस्म का व्यक्ति है और अपने पास अवैध हथियार रखता है । जो इस समय तावडू सोहना रोड पर के0एम0पी0 धुलावट पुल के नीचे किसी के इन्तजार में खडा है । जिस सूचना पर दबिश देकर राहुल को काबू किया । तलाशी लेने पर राहुल की पहनी हुई पेंट से 01 देशी कट्टा बरामद हुआ । जिसकों कब्जा पुलिस में लिया गया । जिस संबंध में सम्बन्धित धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर तावडू में मुकदमा दर्ज करके आरोपी राहुल को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई । जो प्रथम पूछताछ पर आरोपी राहुल ने उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त वर्ष 2014 में थाना सदर नूंह में अपहरण व रेप की एक वारदात, वर्ष 2021 में थाना डी0एल0एफ0 फेस-1, गुरुग्राम में दंगा करने की एक वारदात, वर्ष 2021 में शहर सोहना (गुरुग्राम) में डकैती की एक वारदात, वर्ष 2021 में थाना आई0एम0टी0 बल्लभगढ (फरीदाबाद) में गाडी लूटने की एक वारदात व वर्ष 2022 में थाना सदर नूंह में हत्या के प्रयास की एक वारदात को अन्जाम देना कबूल किया । राहुल की गिरफ्तारी की सूचना संबन्धित पुलिस दी गई है । आरोपी राहुल से पूछताछ जारी है । पूछताछ पर और काफी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है । आरोपी को आज नियमानुसार अदालत में पेश करके और अधिक गहनता से पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा । इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में सहायक उप-निरीक्षक सुनील चौकी शहर पुन्हाना थाना पुन्हाना के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पैमा मोड पुन्हाना से साजिद पुत्र सफेद खान निवासी मुबारिकपुर थाना पुन्हाना को अवैध हथियार एक देशी कट्टा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । जिसकों कब्जा पुलिस में लिया गया । जिस संबंध में सम्बन्धित धाराओं के अन्तर्गत थाना पुन्हाना में मुकदमा दर्ज करके आरोपी साजिद को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । आरोपी को आज नियमानुसार अदालत में पेश किया जायेगा ।
Comments