चिराग गोयल,फ़िरोज़पुर झिरका।:एक्शनएड एसोसिएशन फ़िरोज़पुर झिरका खण्ड के 61 स्कूलों में 25 हज़ार बच्चों के साथ मना रहा है" हंसते बच्चे ख़ुश हाल बचपन बाल अधिकार का संकल्प" 14 नवम्बर बाल दिवस से शुरू किए गए
स अभियान को 20 नवम्बर तक चलाया जाएगा। इसी अभियान के तहत एक्शनएड ,मेवात कारवाँ की टीम रावली पंचायत के कुबड़ा बास प्राइमरी स्कूल पहुँची। पता चला कि यहाँ दो शिक्षा सहायक अपनी सेवा दे रहे हैं मगर न तो यहां स्कूल की बिल्डिंग है और न ही बच्चों के बैठने के लिए दरी और शिक्षक के बैठने के लिए कुर्सियां मौक़ा पर सरपंच को बुलाया गया। रावली की सरपंच संजीदा अपने पीहर में होने के कारण नही आ सकी मगर उनके ससुर मुश्ताक़ गोरवाल मौके पर आए और स्कूल की ज़रूरतों को सुना और उसी वक़्त बच्चों के बैठने के लिए 3 बड़ी दरियाँ , शिक्षक के बैठने के लिए दो कुर्सियां और एक बड़े साइज़ का बोर्ड भेंट किया । इस मौक़ा पर एक्शनएड के कॉर्डिनेटर हकमुद्दीन खान ने कहा कि जहां जहां बिल्डिंगलेस स्कूल है वहां के सरपंच अगर रावली के सरपंच की तरह ध्यान दें तो ज़िले के 62 स्कूलों की समस्या दूर होसकती है हंसते बच्चे ख़ुश हाल बचपन बाल अधिकार का संकल्प अभियान 20 नवम्बर तक चलेगा और इसमें खंड के सभी स्कूलों को शामिल किया जाएगा। इन स्कूलों में बच्चों के लिए बने क़ानून के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस अभियान को आगे बढ़ाने में इसब खान बिवां,डॉ आशफाक आलम ,मेवात कारवाँ के साथियों और 106 शिक्षा सहायकों की महत्पूर्ण भूमिका है।
Comments