एवीटी हथीन ने बरामद लाखों रुपए की कीमत के मादक पदार्थ गांजा तस्करी मामले में तीसरे तस्कर पर कसा शिकंजा

Khoji NCR
2022-11-15 10:44:46

हथीन/माथुर : एवीटी एवं एंटी नारकोटिक्स सेल हथीन प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उनकी टीम ने गत 2 सितंबर 2022

ो एक बंद बॉडी ट्रक में रुई बंडल के बीच तमिलनाडु से गांजा पतती छिपाकर लाए जा रहे लाखों रुपए की कीमत के 304 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा को कंटेनर चालक तस्कर शौकीन पुत्र इलियास निवासी पेमा खेड़ा थाना पुनहाना जिला नूह सहित बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी। जिस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना बहीन में अभियोग संख्या 133 पंजीबद्ध किया गया था। मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क का पता लगाये जाने के लिये आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी शौकीन का फर्जी लाइसेंस पाया गया। जिस पर अभियोग में आईपीसी की धोखाधड़ी से संबंधित धाराएं जोड़ी गई। दौराने रिमांड अवधि आरोपी शौकीन की निशानदेही पर फर्जी लाइसेंस तैयार करने वाले आरोपी तारीफ पुत्र कमालुद्दीन निवासी सिंगार थाना पुन्हाना जिला नूह को गत 7 सितंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया जिससे फर्जी लाइसेंस बनाने में प्रयुक्त 2 लैपटॉप एवं एक स्कैनर को बरामद किया गया है। गहन पूछताछ एवं वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों का सुराग लगाने हेतु आरोपी को पेश अदालत कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से 7 फर्जी आरसी आठ फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस एवं छह प्लास्टिक रबड़ मोहरे तथा ₹2500 बरामद किए गए। आगे जानकारी देते हुए प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल ने बताया कि गत 14 नवंबर 2022 को इस मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क में शामिल तीसरे आरोपी को स्टाफ में तैनात सहायक उप निरीक्षक उपदेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने विश्वसनीय सूत्र के सूचना के आधार पर गांव मोहलाका बस अड्डा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पहचान जुबेर पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गांव मोहलाका थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूंह के रूप में हुई। जिसे आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जाएगा ताकि इस बड़े नेटवर्क में शामिल तस्करों का खुलासा किया जा सके। मामले से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा जो शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Comments


Upcoming News