*जिला स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को उपायुक्त 14 नवंबर को करेंगे सम्मानित।*

Khoji NCR
2022-11-12 10:49:44

शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी नूंह के परिसर में किया जाएगा सम्मानित* नूंह, 12 नवंबर : जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि उपायुक्त अजय कुमार (

आई ए एस )14 नवंबर को सुबह 10:00 बजे राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर स्थानीय शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी नूंह के परिसर में जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2022 प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया बाल कल्याण परिषद द्वारा सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल स्कूल नूंह में 18 से 21 अक्टूबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न ग्रुपों में करवाया गया था। उन्होंने बताया कि कक्षा प्रथम से कक्षा 12वीं तक के स्कूली बच्चों के लिए स्थानीय बाल भवन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न ग्रुपों में किया गया था। इन 19 तरह की प्रतियोगिताओं के तहत स्कूली बच्चों ने एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, एकलगान, समूहगान, फैंसी ड्रैस, बेस्ट ड्रामेबाज, कार्ड मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, दीया/कैंडल डेकोरेशन, स्कैचिंग ऑन दी स्पॉट, थाली/कलश डेकोरेशन, फन गेम्स, रंगोली प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता इत्यादि में भाग लिया। इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा सांत्वना स्थान पाने वाले विजेता बच्चों को उपायुक्त अजय कुमार द्वारा 14 नवंबर को राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री मोबाइल नंबर 8285170000 से संपर्क करें।

Comments


Upcoming News