पिछले तीन सालों से बंदरों का नहीं निकला समाधान नगर पालिका मौन

Khoji NCR
2022-11-11 11:50:13

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।: 3 सालों से बंदरों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से शहरी लोग काफी खौफजदा नजर आ रहे हैं। बंदरों का झुंड दिन प्रतिदिन इतना बढ़ता जा रहा है। लोगों का न

िकलना दूभर होता जा रहा है। आपको बताते चलें पिछले 3 सालों से ही शहरी लोग बंदरों के टेंडरों को छुड़वाने के लिए नगरपालिका फिरोजपुर झिरका से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन खूंखार आतंकी बंदरों से किसी भी तरह का निजात नहीं मिल रही है। यहां तक की नगर पालिका सचिव फिरोजपुर झिरका को कई बार लिखित व मौखिक रूप से भी इस बाबत समस्या से अवगत करा दिया गया। यहां तक की अखबारों में भी बाबत समस्या कई दफा छप चुकी है। लेकिन नगरपालिका सचिव आंख मूंदे बैठे हुए हैं और समस्या जस की तस बनी हुई है। हाल ही में कुछ दिन पहले गली में खेलते हुए 4 वर्षीय बच्चे पर खूंखार बंदरों ने आक्रमण कर दिया और उसका कान काटकर उसे चोंटिल कर दिया।इसके अलावा खूंखार बंदरों ने 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति पर आक्रमण कर उसे भी चोटिल कर दिया। वहीं शहर के लोग सुभाष सर्राफ, टेकचंद गोयल, नानक चंद गर्ग , दीनानाथ हंस , मोहित सोनी , क्षमा गोयल , शांति देवी, अलका कंसल ने इस बाबत घटना की शिकायत नगर पालिका फिरोजपुर झिरका को दी लेकिन नगर पालिका प्रशासन आंखें मूंदे बैठी है। इतना ही नहीं यह खूंखार बंदर अपने झुंड के साथ लोगों के घरों में घुसना शुरू कर दिया है और उनके घरों के प्रांगण में लगे फ्रीज को खोलकर उसके अंदर रखे खाद्य पदार्थ फल सब्जियों को ले जाते हैं और उनके घरों में रखें फूलों व तुलसी तथा हरे भरे पौधों के गमलों को भी उजाड़ कर नष्ट कर जाते हैं। शहरी लोगों का कहना है कि जब हम बाजार से फल फूल सब्जी घर के लिए ले जाते हैं बंदरों का बना झुंड रास्ते में ही खाद्य सामग्री को छीनकर हाथ से ले जाते हैं और लोग खड़े की खड़े देखते रह जाते हैं। ऐसे में नगर पालिका प्रशासन को जल्दी ही खूंखार आतंकी बंदरों से निजात दिलाने के लिए टैंडर छुड़वा देना चाहिए और खूंखार बंदरों का समाधान करना चाहिए। --------------------------------------------------------------------------------- क्या कहते हैं? अतिरिक्त जिला उपायुक्त आनंद शर्मा अतिरिक्त जिला उपायुक्त नूह आनंद शर्मा का कहना है कि यह समस्या मेरे संज्ञान में नहीं थी। जल्द ही फिरोजपुर झिरका शहर वासियों को खूंखार बंदरों से निजात दिलाई जाएगी।

Comments


Upcoming News