शराव व नोट बांटने वालों का करें बहिष्कार, ईमानदार व स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को दें वोट - मतदान की पवित्रता एवं गरिमा को बनाए रखने में सहयोग करें मतदाता धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। जिला निर्व
चन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग ने पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनाव के तहत जिला में शनिवार, 12 नवंबर को होने वाले पंच व सरपंच पद के मतदान में जिला के मतदाताओं से बढ़चढ़ कर भागीदारी करने के साथ-साथ शराब व नोट बांटने वाले प्रत्याशियों का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में वोटर को लुभाने के लिए छीपकर शराब व पैसे बांटने का खेल खेला जाता है, जिसका सीधा प्रभाव बच्चों व महिलाओं पर पड़ता है। शराब व पैसा बांटकर सरपंच बनने वालों से गांव के विकास की कदापि उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि ग्रामीण मतदाता चुनाव में शराब व नोट बांटने वालों का सामूहिक बहिष्कार करें और ईमानदार व स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को ही अपने गांव की जिम्मेदारी व बागडोर सौंपें। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने कहा कि मतदान की गरिमा को बनाए रखना भी हम सबका धर्म है। मतदान के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे मतदान की पवित्रता भंग न हो। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि शनिवार को बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भागीदार बनें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। सभी मतदाता अपने-अपने विवेक से निर्भीक व स्वतंत्र मन से अपना जनप्रतिनिधि चुने। ग्राम स्वराज की परिकल्पना के तहत पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पंच-परमेश्वर का दर्जा मिला हुआ है। एक स्वतंत्र सोच के साथ अच्छे जनप्रतिनिधियों का चुनाव हर मतदाता की जिम्मेवारी है। जिला प्रशासन की ओर से मतदान की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए भी विशेष इंतजाम किए है।
Comments