किसानों द्वारा तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन को चालीस दिन से अभी अधिक दिन का समय पूरा हो चुका है लेकिन बीजेपी सरकार अभी समाधान के मूड में नजर नहीं आती। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस
े दो बड़े चेहरे पूर्व सीपीएस राव दान सिंह विधायक महेंद्रगढ़ व पूर्व मंत्री आफताब अहमद विधायक नूह किसानों के आन्दोलन स्थल पहुंचे और किसानों की मांगों को अपना समर्थन दिया। दोनों कांग्रेसी विधायक शाहजहांपुर बॉर्डर, बावल और संगवारी रेवाड़ी पहुंचें जहां उन्होंने किसानों को संबोधित किया। विधायक चौधरी राव दान सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार असंवेदनशीलता की सारी सीमाएं लांघ चुकी है, किसान एक डिग्री व ज़ीरो डिग्री तापमान में खुले आसमान के नीचे मजबूर बैठा है लेकिन बीजेपी नए साल के जश्न में डूबी हुई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अहंकार में चूर है और किसानों की बलि चढ़ाकर उद्योगपति दोस्तों को मजबूत करना चाहती है लेकिन कांग्रेस किसानों के संघर्ष में साथ खड़ी है, लड़ाई तब तक चलेगी जब तक बीजेपी सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं लेगी। सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में इतनी अहंकारी सरकार नहीं देखी जो किसानों को इतना प्रताड़ित कर रही है। चालीस दिनों में 50 किसानों की शहादत हो चुकी है लेकिन बीजेपी सरकार बैपरवाह नजर आती है। उन्होंने प्रदेश की बीजेपी जजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने भी खूब किसानों पर अत्याचार किए हैं, ठंड में कभी लाठी, कभी आंसू गैस गोले,कभी ठंडे पानी की बोछार किसान पर चलाए गए यहां तक कि सड़कों से खुदवा दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में किसानों के कर्ज माफ होते थे आज बीजेपी राज में उनकी जमीनों पर भी खतरा मंडरा रहा है। आफताब अहमद और राव दान सिंह ने साझा ब्यान में कहा कि जब किसान इन तीनों कानूनों का पुरजोर विरोध कर रहे हैं तो बीजेपी क्यों जबरदस्ती कानून बना रही है। ये कानून किसानों के भले के लिए नहीं बल्कि बड़े उद्योगपति लोगों की कमाई के लिए बनाए गए हैं। किसी भी हाल में किसानों को बर्बाद नहीं करने दिया जाएगा, केंद्र सरकार को तीनों कानून वापस लेने होंगे। वहीं पत्रकारों से बातचीत में विधायक राव दान सिंह और आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी को अपनी ग़लती मानकर काले कानून वापस लेने होंगे इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है, किसान अन्नदाता के संघर्ष की जीत होगी। आफताब अहमद ने बताया कि किसानों के मामले को लेकर नेता विपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यपाल को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जल्द विशेष सत्र बुलाया जाए और किसानों के मामले पर बात हो, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अल्पमत में आ गई है इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। इस दौरान दोनों विधायकों ने मेवात, अलवर व अन्य जिलों की युवा कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे लंगर स्थल का जायज़ा लिया और अपनी तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
Comments