निर्वाचन आयोग का आदेश पर मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई : जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग - पोलिंग पार्टी ईवीएम व चुनाव सामग्री सहित पोलिंग बूथ पर हुईं रवाना - डीसी चुनाव सामग्री वि
रण प्रक्रिया का किया निरीक्षण - जिला में सरपंच पद के लिए 1637 व पंच के लिए 4489 प्रत्याशी मैदान में धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को जिला रेवाड़ी में 365 सरपंच और 365 ग्राम पंचायतों के तीन हजार से अधिक पंच चुने जाएंगे। सरपंच पद के लिए मतदाता ईवीएम और पंच पद के लिए इस चुनाव में मतपत्र इस्तेमाल किये जायेंगे। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केंद्रों में दाखिल हो चुके मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस चुनाव में अधिकतम औसत मतदान 89 प्रतिशत तक होने की उम्मीद है। इस चुनाव के पूर्ण होने के बाद मतगणना कार्य सम्बंधित मतदान केंद्र के भीतर होगा और बाद में विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग नेे कहा कि जिला रेवाड़ी में 12 नवंबर को होने वाले पंच व सरपंच पद के चुनाव को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है, जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां व प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। पोलिंग पार्टी निर्भय होकर शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराते हुए मतगणना कराने में अपना दायित्व निभाएं। डीसी गर्ग शुक्रवार को राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-18 रेवाड़ी व जैन पब्लिक स्कूल में चुनाव सामग्री वितरण प्रक्रिया का जायजा लेने उपरांत पोलिंग पार्टी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी ठंडे दिमाग से शांत रहकर बिना किसी भय व तनाव के खुशनुमा माहौल में चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी सरपंच चुनाव को किसी भी रूप से दबाव न समझें और निडर, भयमुक्त व तनाव मुक्त होकर ईमानदारी, निष्पक्षता व पारदर्शिता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर कदम पर पोलिंग पार्टी के साथ खड़ा है। गौरतलब है कि जिले में 365 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 1637 व पंच पद के लिए 4489 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सरपंच का मतदान ईवीएम से होगा जबकि पंच पद का मतदान मतपत्र से होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि जिले में पंच व सरपंच पद के लिए मतदान शनिवार 12 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां व इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। पंच व सरपंच पद के लिए होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टी को फाइनल रिहर्सल करवाकर पोलिंग बूथ की ओर रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी को जैन पब्लिक स्कूल रेवाड़ी व सेक्टर-18 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय रेवाड़ी में चुनाव से संबंधित सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर पोलिंग पार्टी को चुनाव से संबंधित जानकारी भी दी गई। डीसी ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए बूथों को सामान्य, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील की श्रेणी में बांटा गया है। इन श्रेणियों के हिसाब से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी पोलिंग बूथ पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने दें। सुबह 6 बजे मॉक पॉल, 7 बजे से शुरू होगी मतदान प्रक्रिया : जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) गर्ग ने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां शनिवार, 12 नवंबर को मतदान के उपरांत उसी स्थान पर ईवीएम व चुनाव सामग्री जमा करेंगी जहां से प्राप्त की हैं। उन्होंने बताया कि प्रात: 6 बजे एजेंटों की उपस्थिति में मॉक पोल किया जाएगा। अगर कोई एजेंट सुबह 6 बजे नहीं पहुंचता है तो 10 मिनट इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मॉक पोल शुरू कर दिया जाएगा। मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा व जिला प्रशासन की ओर से अधिकृत अधिकारी, उम्मीदवार व उनके एजेंट, पोलिंग पार्टी के सदस्यों तथा मतदाताओं के अलावा किसी को भी मतदान केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायतों व नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। पोलिंग बूथों पर बाधित नहीं होगी विद्युत आपूर्ति : जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने कहा कि पंच व सरपंच पद के लिए बनाए गए सभी पोलिंग बूथों पर बिजली की उपलब्धता के साथ रोशनी के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंच व सरपंच पद की मतगणना मतदान के उपरांत पोलिंग बूथों पर ही की जानी है, ऐसे में प्रशासन की ओर से प्रत्येक पोलिंग बूथ पर जनरेटर की भी व्यवस्था की गई है ताकि मतदान प्रक्रिया व मतगणना में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो और मतगणना सुचारू व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि पोलिंग बूथ पर बिजली की इमरजेंसी व अल्टरनेट व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई ताकि मतदान व मतगणना प्रक्रिया बाधित न हो। पंचायत चुनाव के मद्देनजर कंट्रोल रूम स्थापित : जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि प्रशासन की ओर पंचायत आम चुनाव के मद्देनजर सूचना तंत्र को मजबूत किया गया है। पंचायत चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया के निर्बाध, पारदर्शी, सफल और सुचारू संचालन के लिए जिला में दूरभाष नंबर 01274225257 पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ताकि पंचायत चुनाव के मद्देनजर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सके। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था : डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि दिव्यांग व चलने में असमर्थ मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने व ले जाने के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था मतदान केंद्र परिसर में की गई है ताकि दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रहे और न ही उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। शांति और सौहार्द बनाए रखें मतदाता : डीसी जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने मतदाताओं से मतदान के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पंच व सरपंच के चुनाव में सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मतदान करें और प्रजातंत्र को मजबूत बनाने में भागीदार बनें। किसी प्रत्याशी के हार या जीत के बाद भी गांव में वैसा ही आपसी प्यार-प्रेम व भाईचारा बना रहे और आपस में कोई मनमुटाव पैदा न हो। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बख्शे नहीं जाएंगे बोगस वोटर : जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने पुलिस विभाग, ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सभी खंड निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार अवांछित गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बोगस आईडी के आधार पर या फिर डुप्लीकेट मतदान करने वालों पर कड़ी नजर रखें और नियमों को तोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। ---------------- ये रहे मौजूद : इस अवसर पर एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एएसपी मयंक मिश्रा, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, एसडीएम बावल संजीव कुमार, सीटीएम देवेंद्र शर्मा, जीएम रोडवेज रवीश हुड्डा, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व सुपरवाइजर सहित पोलिंग पार्टी मौजूद रही।
Comments