जल निकासी प्रबंधों को लेकर एडीसी ने किया शहर का दौरा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश : नूंह , 11 नवंबर : अतिरिक्त उपायुक्त कम डीएमसी आनन्द कुमार ने शुक्रवार को खंड पुन्हाना का दौरा किया।
न्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करना होगा। इस मामले में जो भी अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही बरतेगा उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अपने दौरे के दौरान उन्होंने पुन्हाना नगरपालिका का निरिक्षण किया और नगरपालिका के माध्यम से दी जा रही स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्र्राप्त की। उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। एडीसी ने कहा कि अधिकारी जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ बनाएं, ताकि गंदे जल की जल्द से जल्द निकासी सुनिश्चित हो सके और जल भराव की स्थिति से बचा जा सके। नालों व सीवरों की सफाई करवाई जाए। अतिरिक्त उपायुक्त जल निकासी प्रबंधों को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जल निकासी व्यवस्था कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए और प्राथमिकता के आधार पर गंभीरता से समयावधि में पूरा किया जाए। डीएमसी आनन्द कुुमार शर्मा ने शहर में रहेड़ी व फुटफाट पर दुकान लगाने वालों को कहा कि सडक़ से दुर हटकर अपनी दुकान लगाए ताकि आने-जाने वालों लोगों को परेशानी का सामना ना करने पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में सफाई का विशेष ध्यान रखें और अपनी रहेड़ी के साथ डस्बीन का प्रयोग करें ताकि गंदगी ना फैले।
Comments