डीसी ने जिला टास्क फोर्स की बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश नूंह, 11 नवंबर : दिसंबर 2023 तक खसरा व रुबेला के खात्मे के मद्देनजर नियमित टीकाकरण, निगरानी व सुदृढ़ीकरण के स
ंबंध में आज जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला सचिवालय के वीसी हॉल में डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के सभी प्रोग्राम अधिकारी व सीनियर मैडिकल अधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि भारत सरकार 2023 तक खसरा व रुबेला (एम.आर के खात्मे के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि खसरा व रुबेला के खात्मे के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को स्लम इलाको, ईंट भ_ो आदि में 5 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण का निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि बच्चों को खसरा रुबेला से बचाने के लिए जिला में जागरुकता कैम्प 15 नवम्बर से शुरु होकर 30 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा तथा टीकाकरण अभियान 1 दिसंबर से शुरु किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे जिले में उच्च जोखिम वाले 52 गांवों में स्पेशल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया अभियान के अंतर्गत 30 नवम्बर 2022 तक जिले के समस्त क्षेत्रों/ग्रामों में आशा कार्यकर्ता द्वारा सर्वे कार्य किया जायेगा। सर्वे मे यदि 2 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के बच्चे एमआर टीके से छूटे हुये पाये जाते हैं और वे बच्चे यदि प्ले स्कूल, नर्सरी, एल.के.जी., यू.के.जी. में अध्ययनरत हैं तो उस क्षेत्र के स्कूल मे ए.एन.एम. द्वारा उनका टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने जिला टास्क फोर्स को टीकाकरण व इसकी निगरानी गतिविधियों को तेज करने संबंधी योग्य कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए प्रयास किए जाए और योजनाबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जाए। बॉक्स : इसी कड़ी में शुक्रवार को एसडीएम फिरोजपुर-झिरका ने उपमंडल स्तर पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को बैठक कर उन्हें निर्देश दिए कि जो हाई रिस्क वाले गांव उपमंडल फिरोजपुर-झिरका में आते है उनमें स्पेशल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर एडीसी डा. आनन्द कुमार, सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. नवीन यादव, सीडीपीओ तावडू़ मीरा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।
Comments