गौतम गंभीर का टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर फूटा गुस्सा, सीधे शब्दों में किया ट्वीट

Khoji NCR
2022-11-11 10:30:29

नई दिल्ली, गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप के हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट के करारी शिकस्त दी है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन

बनाए। जीत के लिए 169 रन के मिले लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने 10 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और फाइनल में जगह बना ली। इंग्लैंड की तरफ से टीम के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने 170 रन की पहले विकेट के लिए नाबाद साझेदारी करते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया। हार के बाद गंभीर का फूटा गुस्सा इंग्लैंड के खिलाफ मैच हार जाने के बाद भारत के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस हार के मद्देनजर एक दिलचस्प ट्वीट की है। उनका यह ट्वीट खूब वायरल भी हो रहा है। गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, आप केवल उन लोगों से अपेक्षा करते हैं जो हमेशा प्रदर्शन कर सकते हैं! इस ट्वीट पर यूजर्स ने खूब रिएक्शन भी दिए। एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, क्या आप इन लोगों की बात कर रहे हैं। पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड का होगा फाइनल मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। पाकिस्तान व इंग्लैंड की टीम ने एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं और अब उनके पास दूसरी बार ये खिताब जीतने का मौका होगा। इंग्लैंड की टीम ने भी टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई।

Comments


Upcoming News