शिक्षा को बढ़वा देता है छात्र प्रोत्साहन पृस्कार समारोह अनिल कुमार ।।

Khoji NCR
2022-11-11 10:07:59

खोजी एनसीआर साहून खांन गोरवाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यायल टपकन के प्रिंसिपल अनिल कुमार जानकारी देते हुए बताया कि एबीएस फॉउंडेशन शिक्षा कि बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरतहै वह हमारे सभ

ी शिक्षकों के साथ मिलकर विद्यार्थियों को प्रोहत्साहन करने के लिए स्टार ऑफ दा मंथ पिछले कई वर्षों से कर रहा है हमने अपने विद्यालय में इस बार सैट एग्जाम अव्वल नंबर हासिल करने वाले बच्चों को प्रोहत्साहन दिया है इस अवार्ड को हासिल करने कक्षा में निरंतर उपस्थित बना रहना अत्यंत आवश्यक है बच्चा का व्यवहार सबसे के प्रति अच्छा होना चाहिए , बच्चे के नंबर अच्छे होने चाहिए , बच्चा अनुशासन एवम विद्यालय के अन्य कार्यो के आधार पर आंकलन करके एक कक्षा से एक विद्यार्थी का स्टार ऑफ दा मंथ का चयन किया जाता है इस कार्यक्रम को करने से बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ रहा है और अभिभावकों में सौहार्द प्रतियोगिता का भाव पैदा हो रहा है अपने को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर रहे है इस बार के प्रोग्राम में हमने नवनिर्वाचित सरपंच हाजी उम्मर मोहम्मद टपकन को बै तौर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया । सरपंच हाजी उम्मर मोहम्मद ने बच्चों को एबीएस फॉउंडेशन के द्वारा तैयार की गई शैक्षणिक किट बाँट कर बच्चों प्रोहत्साहित किया । सरपंच ने कहा पिछले कई वर्षों शिक्षा जगत पर काम कर रही एबीएस फॉउंडेशन का भी आभार व्यक्त किया उसके बाद उन्होंने ने कहा गाँव के लोगों ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उस पर खरा उतरूंगा और मेरे कार्यकाल में शिक्षा ,स्कूल पर ध्यान दिया जाएगा ।कोई भी बच्चा को स्कूल से ड्राप आऊट नहीं होने दिया जाएगा।एबीएस फाऊंडेशन के शिक्षा और खेल दो बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमे हम जिला का शिक्षा खेल स्तर उठाने के लिए प्रयासरत है यह कार्यक्रम दो स्कूलो में आयोजित किया गया ।दूसरा कार्यक्रम राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेहना में किया गया । आज दोनों स्कूलों में स्टार ऑफ दा मंथ रहने वाले बच्चों के नाम इस प्रकार है रेहना स्कूल के बच्चों के नाम 1 कक्षा पहली ए से वाजिद 2 कक्षा पहली सेक्शन बी से रुकसीना 3कक्षा दूसरी सेक्शन ए से तराना 4 कक्षा दूसरी सेक्शन बी से एलिश 5 कक्षा तीसरी सेक्शन ए से एकता 6 कक्षा तीसरी सेक्शन बी से अम्मार 7 कक्षा चार सेक्शन ए से अरबाज 8 कक्षा चार सेक्शन बी से सिफ़ा 9 कक्षा पांच सेक्शन ए से सरफराज 10 कक्षा पांच सेक्शन बी से उन्जीला 11 कक्षा छह से बरीरा 12 कक्षा सात से मोहम्मद 13 कक्षा आठवीं स से फैजाना 14 कक्षा नोवीं से मोहम्मद रिहान15 कक्षा दसवीं सेक्शन ए मनीषा 16 कक्षा द सवीं सेक्शन बी उमेश चंद गाँव रेहना के नवनिर्वाचित सरपंच नज़ाकत ने सभी बच्चों को इनाम से नवाजा । टपकन स्कूल के बच्चों के नाम इस प्रकार है 1 पहली कक्षा सेक्शन के रुकसाना 2 कक्षा पहली सेक्शन बी समीम 3 दूसरी कक्षा सेक्शन ए सहारण 4 कक्षा दूसरी सेक्शन बी अब्दुल सिद्दीक 5 कक्षा तीसरी सेक्शन ए सबा 6 कक्षा तीसरी सेक्शन बी से सैफ 7 कक्षा चौथी सेक्शन ए मोहम्मद 8कक्षा चौथी सेक्शन बी से सानिया 9 कक्षा पांचवी सेक्शन ए से सवाना 10 कक्षा पाँचवी सेक्शन बी से फरजाना 11 कक्षा छठी सेक्शन ए जुल्फाना 12 कक्षा छठी सेक्शन बी से फैजान 13 कक्षा सातवीं सेक्शन ए से आशिफ 14 कक्षा सातवीं सेक्शन बी से सहीम खान 15 कक्षा आठवीं सेक्शन से सना अली 16 कक्षा आठवीं सेक्शन बी जाबिर 17 कक्षा नोवीं सेक्शन ए असफाक 18 कक्षा नोवीं सेक्शन बी से मोहम्मद आसिफ 19 कक्षा नोवीं सेक्शन सी से मोहम्मद इनाम 20 कक्षा दसवीं सेक्शन ए इरफान 21 कक्षा दसवीं सेक्शन बी से वसीम 22 कक्षा दसवीं सेक्शन सी से मुन्फेद 23 कक्षा ग्यारहवीं सेक्शन ए बिलकीस 24 कक्षा ग्यारहवीं सेक्शन बी से सोहैल खान 25 कक्षा ग्यारहवीं सेक्शन सी सविता 26 कक्षा बारहवीं सेक्शन ए नईम 27 कक्षा बारहवीं सेक्शन बी से सैम खान 28 29 कक्षा बारहवीं सेक्शन सी से जास्मीन को स्टार ऑफ दा मंथ अवार्ड को दिया गया।इसके मौके गांव टपकन नवनिर्वाचित हाजी उम्मर मोहम्मद ने बच्चों मुखातिब होते हुए कहा स्कूल किसी भी चीज कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने बच्चों कहा आप मन लगा कर पढ़े और आगे बढ़े और गांव और मेवात मेवात नाम रोशन करें इस मौके पर दोनों स्कूलों के अध्यापक भी मौजूद रहे है ।

Comments


Upcoming News