होडल, डोरीलाल गोला श्रीखाटू श्याम सखा मंडल होडल की ओर से शुक्रवार को नव वर्ष के उपलक्ष्य में शहर में से श्याम बाबा की निशान पदयात्रा निकाली गई। निशान पदयात्रा के शुभारंभ से पहले पथवारी मंदि
में ध्वजों की पूजा-अर्चना की गई। श्याम प्रेमियों की निशान पदयात्रा पथवारी मंदिर से शुरू होकर देर सांय चमेलीवन धाम स्थित श्याम बाबा के मंदिर में पहुंची जहां भजन-कीर्तन के साथ श्याम प्रेमियों ने नव वर्ष धूमधाम से मनाया। इस पदयात्रा में सैकडों की संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। पदयात्रा में शामिल श्याम प्रेमियों का शहर व गांव भुलवाना के ग्रामीणों द्वारा फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। नव वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को शहर में से श्याम बाबा की निशान पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा का शुभारंभ पथवारी मंदिर के प्रांगण में ध्वजों की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। निशानों की पूजा-अर्चना के बाद पदयात्रा बैंड-बाजों के साथ पथवारी मंदिर से जगजीवन राम चौक, राजीव गांधी चौक, सती सरोवर, अग्रवाल कालोनी, रेलवे रोड व गांव भुलवाना होते हुए चमेलीवन धाम स्थित श्याम बाबा के मंदिर में पहुंची। निशान पदयात्रा का मध्य में श्याम प्रेमियों के द्वारा फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। चमेलीवन धाम में पहुंचने के बाद श्याम प्रेमियों ने भागवत कथा वाचक कान्हा भईया की देखरेख में ध्वज श्याम बाबा के चरणों में चढाया। ध्वज चढाने के बाद श्याम प्रेमी महिला-पुरूषों ने मंदिर में आयोजित भजन-कीर्तन में हिस्सा लिया। इस ध्वज यात्रा में मंडल के प्रधान महेश सिंगला, सुनील गोयल, लखन खंडेलवाल, सोनू उर्फ सुनील मंगला, गौरव बंसल, नीलू खन्ना, मनेष गोयल, कुक्कन उर्फ कैलाश मंगला, प्रेमराज तंवर, संजय मक्कड, शाहिल गोयल, आकाश चेतीवाल, मोहित मंगला, ओमप्रकाश तंवर, मोनू बिन्दल, आकाश गोयल, भोला गर्ग, रन्नो चेतीवाल, उमेश मंगला के अलावा सैकडों महिला-पुरूष श्रद्धालू मौजूद थे।
Comments