कुरुक्षेत्र,10 नवंबर (सुदेश गोयल) 7 नवम्बर से 9 नवम्बर तक शिवपुरी मध्यप्रदेश में आयोजित हुई तीरंदाजी प्रतियोगिता में गीता निकेतन आवासीय विद्यालय से आठवीं कक्षा के छात्र देवश्लोक ने भाग लिया
। आयु वर्ग 14के अंतर्गत 50मीटर प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने हरियाणा व माता- पिता का नाम रोशन किया। माता पिता को अपने पुत्र पर गर्व है यह समाचार सुनकर पूरे परिवार व पूरे मोहल्ले शांति नगर कुरुक्षेत्र में खुशी की लहर छा गई । मोहल्ले वासियों ने फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ देवश्रलोक का स्वागत किया। सभी ने इसके माता-पिता को बधाई दी । पिता राजीव शास्त्री व माता बबीता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया इसका श्रेय देवश्लोक के कोच आदरणीय शीशपाल चोपडा जी को जाता है जिसकी मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त किया । देवश्लोक ने बताया यह सब मेरे गुरु शीशपाल चोपड़ा जी के प्रशिक्षण व सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ियों समीर व अन्य आर्चरी ग्राउंड के खिलाडियों के मार्गदर्शन का परिणाम है जिसकी वजह से देवश्लोक का चयन अब अन्तर्राष्ट्रीय खेलों एस जी एफ आई में हुआ। जो की तामिलनाडु में आयोजित होंगे अपने माता-पिता व अपने गुरु शीशपाल चोपड़ा जी का आभार जताया।
Comments