कालका स्थित पॉश कालोनी की मेन रोड पर गड्ढों की भरमार, पिछले कई वर्षों से लोग हो रहे परेशान।

Khoji NCR
2022-11-10 10:49:54

खोजी/नीलम कौर कालका। बसंत विहार कालका की मेन गली की हालत खड्ढ़ों की वजह से कई जगहों पर खराब हो चुकी है। गड्डे इतने ज्यादा हो गये हैं कि वाहन चालकों सहित राहगीरों को बेहद मुश्किलों का सामना करना

पड़ता है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों का गली से पैदल चलना भी दूभर हो गया है। यह केवल 2-3 महीनों की समस्या नहीं है, बल्कि पिछले कई वर्षों से लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। कालोनीवासी चंद्रकांत शर्मा, सुभाष चंद्र, अशोक कुमार वेदी, संगीता चोपड़ा, पुरुषोत्तम कुमार, संजय, यादविंद्र, नीलम, टेक चंद सैनी, अश्विनी कुमार, सुनील चौधरी, रंजना शुक्ला, आशु, बिमल कुमार, राज कुमार आदि का कहना है कि कालोनी की मेन गली जहां से प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग आदि गुजरते हैं, उन सभी को खड्ढ़ों में से होकर गुजरना पड़ता है। इस गली में अक्सर पानी बहता रहता है। गली से गुजरते समय किसी वाहन के आने से गंदे पानी के छींटे लोगों के कपड़ों के ऊपर पड़ जाते हैं। लोगों का कहना है कि इस मेन गली से ही बसंत विहार, विकास विहार, शर्मा कालोनी, मित्तल कालोनी के बड़ी संख्या में लोगों की दिनभर आवाजाही लगी रहती है। जगह-जगह पर बड़े गड्डे बने होने के कारण लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो गली में सीवरेज का पानी भी बहता रहता है, उस समय गली की हालत बद से बदतर हो जाती है। कालोनीवासियों की नगर परिषद प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द इस गली का नये सिरे से निर्माण करवाकर जन-समस्या का शीघ्र ही समाधान करवाया जाए। यदि कोई व्यक्ति गड्ढे की वजह से हादसे का शिकार होता है तो उसके लिए नगर परिषद पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।

Comments


Upcoming News