वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्गदर्शन में जिला पुलिस नूंह को मिली बडी कामयाबी

Khoji NCR
2022-11-10 10:37:53

खोजी एनसीआर साहून खांन गोरवाल इंचार्ज अपराध जांच शाखा तावडू निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु के नेतृत्व में गठित टीम ने गाडी लूटने व एटीएम लूटने कि योजना बनाते गैंग के 6 सदस्यों को 4 नाजायज देशी कट

्टे, 4 जिंदा रौंद, एटीएम कटर व फोग स्प्रै सहित किया गिरफ्तार 2. महाराष्ट्र, असम व गुजरात की एटीएम लूटने की करीब डेढ करोड़ रुपयों की 6 वारदातों का खुलासा व नोएडा (यूपी), गाजियाबाद (यूपी), रेवाडी , गुरुग्राम व नूंह की करीब 12 हाईवा व डंपर चोरी की वारदातों का खुलासा 3. गिरोह का मुख्य सरगना साजिद उर्फ काला पर करीब चोरी, लूट, आर्म एक्ट, गिरोहबंदी के करीब 39 मामले दर्ज व नोएडा (यूपी), गाजियाबाद (यूपी), महाराष्ट्र , दिल्ली व नूंह से एटीएम लूट व वाहन चोरी करीब 15 मामलों में चल रहा था फरार नूंह । देश के कई राज्यों में एटीएम काटने की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना सहित आधा दर्जन बदमाशों को अपराध जांच शाखा तावडू पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से चार देशी तमंचा, चार जिंदा रौंद, एक कटर मशीन, चाबी, लोहे की चोर चाबी सहित इत्यादि सामान बरामद कर लिया है । पकड़े गए बदमाशों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है । पुलिस अधीक्षक नूंह, वरुण सिंगला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु के नेतृत्व में गठित टीम ने एटीएम काटने के मुख्य आरोपी साजिद उर्फ काला पुत्र सदीक निवासी राहड़ी व उसके गैंग के पांच अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश अरावली पर्वत पर स्थित धर्म कांटा के समीप बने कमरे के पास बैठकर आने - जाने वाले वाहनों को लूटने की योजना बना रहे थे । सभी बदमाश हथियारों से पूरी तरह से लैस थे । पुलिस को गुप्तचर ने सूचना दी कि नूंह - तावडू अरावली पर्वत मार्ग पर रेड की जाए तो एटीएम काटने की कई दर्जन वारदातों में शामिल साजिद उर्फ काला पुत्र सदीक, आहिब पुत्र इलियास, युसूफ पुत्र आस मोहम्मद, निवासीयान राहड़ी, माजिद पुत्र जुम्मा खान निवासी पिपरौली, वसीम अकरम पुत्र अख्तर हुसैन निवासी टूंडलाका, साजिद पुत्र मुस्ताक निवासी उटावड़ नंगला कोसी कला उत्तर प्रदेश को आसानी से काबू किया जा सकता है। पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों को दबोचने के लिए टीमों का गठन किया और अरावली पर्वत पर धर्मकांटा के समीप बने कमरे के पास जाकर सभी बदमाशों को घेर लिया । बदमाशों ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए सभी बदमाशों को दबोचने में सफलता प्राप्त कर ली । पुलिस ने उपरोक्त बदमाशों के कब्जे से चार देशी तमंचा व चार जिंदा रौंद के अलावा एटीएम काटने की मशीन, चाबी, एरोसोल लैक्चर, पीतल का रेगुलेटर, एक लोहे की चोर चाबी सहित अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि गिरोह के सरगना पर तकरीबन दो दर्जन मुकदमें अलग - अलग राज्यों में दर्ज हैं । हरियाणा व दिल्ली में अधिकतर मुकदमें दर्ज हैं । उन्होंने कहा कि गिरोह काफी लंबे समय से एटीएम कटर मशीन की मदद से एटीएम काटकर मोटी कमाई कर रहा था। इस गिरोह की कई राज्यों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी । अपराध जांच शाखा तावडू पुलिस ने सराहनीय काम किया है । पुलिस जवानों को सम्मानित भी किया जाएगा तथा यह भी कहा कि पकड़े गए सभी बदमाशों को आज अदालत में पेश किया जाएगा और अधिक गहनता से पूछताछ व बरामदगी के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और कहा कि रिमांड के दौरान ग्रुप के सदस्यों से और बहुत सी एटीएम काटने व लूट की घटनाओं का खुलासा होने की सम्भावना है । एसपी नूंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि जिन राज्यों में भी इस गिरोह ने एटीएम काटने की वारदातों को अंजाम दिया है । उन राज्यों की पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी जाएगी ताकि अपने - अपने प्रदेशों में दर्ज मुकदमों में इन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर वहां की पुलिस आसानी से ले सके । वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने कहा कि साजिद उर्फ काला अपराध की दुनिया में तकरीबन 11 वर्ष पहले आया था और अब तक पूछताछ में तकरीबन 24 वारदातों का खुलासा उससे शुरुआती पूछताछ में हो सका है । अलग - अलग प्रदेशों के अलग - अलग स्थानों में उपरोक्त मुकदमा दर्ज हैं । पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के दिशानिर्देशअनुसार नूंह पुलिस बेहतर काम कर रही है, जिसकी बदौलत बड़े - बड़े शातिर अपराधी गिरोह के साथ पकड़े जा रहे हैं ।

Comments


Upcoming News