कुरुक्षेत्र,10नवंबर(सुदेश गोयल): गांव गुलडेहरा जिला कुरुक्षेत्र में सेवा ट्रस्ट यूके भारत ने अपनी को स्पोन्सर कम्पनी डाबर इंडिया के सहयोग से जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल की अध्यक्षता में महि
ा मतदाताओ को जागरूक करने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया , महिलाओ को अपने मत के प्रयोग के बारे में ट्र्स्ट द्वारा विस्तार से बताया गया ।पवन मित्तल ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में रहते है। और लोकतंत्र की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें लोगो का,लोगो के लिए ओर लोगो द्वारा सरकार चुनी जाती है। पंचायत चुनाव इस लोकतंत्र के महायज्ञ की एक इकाई है, जिसका उद्देश्य गांवो का विकास में सरकार में सहभागिता है। पँचायत चुनाव हर 5 साल बाद होते है ,इन चुनावो के द्वारा हम गांवो के साथ साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक के विकास को सुनिश्चित करते है, ताकि वो भी अपनी सहभागिता कर सके। अतः लोकतंत्र के इस महापर्व के महायज्ञ में हमे अपने मत के रूप में आहुति डालनी चाहिए। हम सब को अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए ।इस कार्यक्रम में जिन महिलाओ ने भाग लिया उन्होने कहा कि हम अपने मत का प्रयोग जरूर करेंगी ।सभी ने इस मतदाता जागरूकता के लिए सेवा ट्र्स्ट यूके इंडिया का धन्यवाद किया जो उसने हमें इतनी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट युके इंडिया द्वारा सभी महिलाओ को रियल जूस ओर डाबर। वाटिका शैम्पू भी दिया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सीमा शर्मा, कुलदीप कौर, मीतो देवी, गीता रानी,विशाला, पूनम रानी, रेखा कश्यप, रोशनी देवी, मुनीष शर्मा उपस्थित रहे।
Comments