तावडू,09 नवंबर खोजी एनसीआर/अंकित मंगला। शहर के वार्ड नं 1 में स्थित बालापीर कॉलोनी में लंबे समय से सीवर के खुले मैनहोल में गिरने से छः वर्षीय बच्ची की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। इसी सं
र्भ में कॉलोनी वासियों ने बुधवार को तावडू से बिलासपुर जाने वाले मार्ग को जाम कर नगर पालिका प्रशासन व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी कर बवाल काटा। लेकीन मौक़े पर पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनी खड़ी रहीं। सूचना मिलने पर शहर के नगरपालिका चेयरपर्सन मनीता गर्ग के पति आशीष गर्ग सहित शहर के वरिष्ठ समाज सेवी मौके पर पहुंच गुस्साए परिजनों को उचित कार्रवाई और समस्या का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया तो लगभग एक घंटे बाद जाम को खोला गया। शहर वासियों का आरोप है कि लगभग दो महीने से सीवर का मेन हॉल खुला होने से रास्ते में जलभराव की समस्या बनी हुई है। शहर के पटौदी रोड बालापीर कॉलोनी निवासी,परिजन,सोनू ओमप्रकाश,मिठन व शहाबुद्दीन सहित आदि लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कॉलोनी में पिछले लगभग दो महीने से सीवर पूरी तरह चोक सहित मेनहोल भी खुल हुआ है। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व मानसी (6) वर्षीय रास्ते से गुजर रही थी,इसी दौरान रास्ते में जलभराव व कीचड में पैर फिसलने के कारण वह खुले मेन होल में गिरकर बुरी तरह चोटिल हो गई।पीड़ितों ने बताया कि मानसी के सीवर का ढक्कन का एक हिस्सा लगा था।चोटिल मानसी को शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।जहां पर दो दिन बाद उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बच्ची की मौत के लिए परिजनों और शहर वासियों ने नगर पालिका प्रशासन और जन स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। नगरवासियों का कहना हे की रास्तों में जलभराव की समस्या बनी हुई है।सीवर जाम होने से गंदगीयुक्त पानी रास्तों में बह रहा है।जिसमें बदबू के साथ-साथ भारी मात्रा में मच्छर पनप रहे हैं। इससे जहां बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है तो वही लोगों का आवागमन भी बाधित है।दावा है कि समस्या से कई बार नगर पालिका प्रशासन,जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और सफाई कर्मियों को अवगत कराया।लेकिन समाधान नहीं हुआ।आए दिन दुपहिया वाहन चालक सवार व पैदल चलने वाले लोग इसमें फिसल कर चोटिल होते हैं। इस संबंध में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अभियंता आबिद ख़ान का कहना हे की :- अभियंता आबिद ने माना कि कॉलोनी वासियों का गुस्सा जायज है। साथ ही कहा कि सीवर चोक होने की समस्या अभी उनके संज्ञान में लाई गई है।जिसकी सफाई के लिए मशीन मंगाकर काम शुरू कर दिया गया है।समस्या का शाम तक समाधान हो जाएगा।
Comments