पुन्हाना, कृष्ण आर्य करीब सात माह पहले लुहिंगा गांव के पास हथियार के बल पर लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुन्हाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर नई गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी स
एक देश कट्टा व लूटा हुआ अन्य सामान बरामद भी बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत मे पेश किया जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। जानकारी के अनुसार गत वर्ष 25 मई की रात को मुबारिकपुर गांव निवासी सलीम अजीज सैय्यद पुत्र अजीज सैय्यद व उसका साथी जमशेद निवासी मुबारिकपुर अपनी बुलेट मोटरसाईकिल से अपनी ससुराल गांव बड़ेङ ़से मुबारिकपुर गांव जा रहे थे । जब दोनों गांव लूहिंगाकला व गांव टुंडलाका के बीच में पहुंचे तो स्विफ्ट गाङ़ी में सवार 5-6 अज्ञात बदमाशों ने अवैध हथियारों के बल पर इनसे बुलेट मोटरसाईकिल, 1350 रुपये नकद, 2 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व अन्य सामान को लूट कर फरार हो गये । पुन्हाना पुलिस ने सलीम अजीज सैय्यद की शिकायत पर संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जिसमें तीन आरोपियों को थाना पुन्हाना पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा लूटे हुये एटीएम कार्ड, मोटरसाईकिल की आर.सी. पर्स, मोबाइल फोन व लूटी हुई मोटरसाईकिल को बेचने पर प्राप्त हुई रकम में से 45,000 रुपये नकद बरामद किये जा चुके है । गुरूवार को मुखबीर की सूचना पर एएसआई राजबीर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुकदमें में सह आरोपी आरिफ उर्फ बैडा पुत्र दीन मोहम्मद उर्फ मीनू निवासी नई को दबिश देकर उसके घर गांव नई से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को अदालत मे ंपेश किया जहां उसे उसे एक दिन का पुलिस रिमंाड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुछताछ करने पर आरोपी आरिफ उर्फ बैडा ने वारदात में प्रयोग किया गया एक देशी कट्टा व लूटा हुआ अन्य सामान को बरामद कराया ।
Comments