हथीन / माथुर : हथीन उपमंडल के गांव नांगलजाट निवासी समाजसेवी सुखराम रावत की पुत्रवधु आरती ने बुधवार को सैंकड़ों वाहनों के काफिले के साथ बाजे गाजे एंव डीजे की धुन पर विशाल जलूस के साथ जाकर अपना ना
ांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व गांव नांगलजाट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गांव नांगलजाट , अंधोप , खाईका , नांगलसभा , आलीमेव , पावसर , मीठाका , कोट गांव के हजारों मौजिज लोगों ने भाग लिया। मंच संचालन महाश्य राजाराम रावत ने किया। इस मौके पर आई हुई सिरदारी का फूल मालाएं पहनाकर व पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। वहीं उपस्थित हजारों लोगों ने हाथ उठाकर एक स्वर में जिला परिषद के वार्ड नंबर 7 की उम्मीदवार आरती को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए आरती के ससुर सुखराम रावत को अपना समर्थन देने के साथ साथ तन मन - धन से साथ देने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात प्रत्याशीआरती के ससुर सुखराम रावत को एक खुली जीप में बिठा कर बाजे गाजे व डीजे के साथ सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ प्रत्याशी आरती का नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए रवाना हुए।
Comments