दृष्टि कार्यक्रम के तहत आँखों फ्री जाँच कैंप का मेवात के लोगों को मिल रहा है भरपूर लाभ

Khoji NCR
2022-11-09 11:00:47

खोजी एनसीआर साहून खांन गोरवाल हर सप्ताह कि तरह इस बुधवार को भी गांव बीवां के पंचायत घर मे आँखों की जाँच फ्री कैंम्प आयोजित किया गया जिसमें दूर दराज आकर लोगों ने अपनी आँखों जाँच करायी और जाँच

े दौरान 70 लोगों कि आँखों में मोतियाबिंद पाया गया । जिनमे में से लोगों को आँखों ऑपरेशन के लिए आई केयर अस्पताल नोएडा भेज दे गया है मरीजों के नाम इस प्रकार है 1 गाँव चंदैनी से रुकमुद्दीन 2 गाँव रेहना से रसीदन 3 गाँव भुड़पुर से जमील 4 गाँव ढेंकली से अहमद 5 गाँव गुज्जर नंगला से राम सरूप 6 गाँव रेहना से सपिया 7 गाँव रेहना से खतीजा 8 गाँव कोट से दीनवी 9 गाँव टपकन से सुन्नति 10 गाँव रेहना से रसीदा 11 गाँव भुड़पुर से रहीमी 12 गाँव उटावर से कमलबी 13 गाँव हसनपुर से जरीना 14 गाँव सालाहेड़ी से फौजी 15 गाँव सालाहेडी से यूसुफ 16 इत्यादि है हर बुधवार कि तरह अगला कैंम्प 16 -9 - 22 को लगया जाएगा । प्रिय साथियों अगर आप के आसपास भी ऐसे लोग है जिनकी आँखों मे मोतियाबिंद है एबीएस फाऊंडेशन के दुवारा हर बुधवार गाँव बीवां पंचायत घर मे दृष्टि कार्यक्रम के तहत आँखों कि फ्री जाँच कैंम्प लगवाया जाता है आप ऐसे लोगों को कैंम्प भेज सकते है जिनकी आँखों मे मोतियाबिंद है उनकी आँखों ऑपरेशन बिल्कुल फ्री में किया जाएगा

Comments


Upcoming News