खसरा के प्रति जागरूक करने के लिये ए-आई-एच यूनिसेफ के माध्यम से नुह जिले के 15 गाँवो में चलाई जा रही है मुस्कान एक्सप्रेस। हसीन अहमद

Khoji NCR
2022-11-09 10:59:40

खोजी एनसीआर साहून खांन गोरवाल नूह जिले के गांव में तेजी से फैल रहे खसरा वे बहुत कम रूटीन के टीके ना लगने के कारण आज से नुह जिले के सभी 15 गांव में मुस्कान एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया जिसका उद्

घाटन नुह CHC के SMO डॉक्टर संदीप राजपूत ने हरी झंडी दिखा कर किया। यह मुस्कान एक्सप्रेस गांव की हर गली हर चौक हर मोहल्ले मैं घूमेगी इसके जरिए गांव के लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया जाएगा मुस्कान एक्सप्रेस के जरिए गांव के हर लोगों तक मैसेज पहुंचाने का काम किया जाएगा मुस्कान एक्सप्रेस के जरिए नुह जिले में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने के ऊपर जोर दिया जाएगा। और सभी लोगों को जागरूक किया जाएगा के ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों का टीकाकरण करा सकें ताकि सभी बच्चे हर प्रकार की बीमारी से सुरक्षित रह सके नुह जिले में ज्यादातर फैल रहे खसरे के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। हर गांव में हमारे फील्ड कोऑर्डिनेटर भी लोगों को घर घर जाकर खसरे और रूटीन के टीके के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं अब मुस्कान एक्सप्रेस के जरिए हमारे फील्ड कोऑर्डिनेटर लोगों को हर गली हर घर हर मोहल्ले वह हर चौक पर जाकर लोगों को अच्छी तरह से टीकाकरण के प्रति जागरूक करेंगे मुस्कान एक्सप्रेस के जरिए हर गांव में लोगों को हर प्रकार की बीमारियों वे टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाएगा। सभी ने कहां के मुस्कान एक्सप्रेस लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का सबसे आसान तरीका है

Comments


Upcoming News