जौरासी के राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय परिसर में बच्चों के स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन

Khoji NCR
2021-01-02 11:22:16

तावडू, (आदर्श गर्ग) : कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नगर के किलकारी बच्चों का असपताल के तत्वाधान में उपमंडल के ग्राम जौरासी के राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय परिसर में बच्चों के स

्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया गया। जिस में जिस में 60 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच किलकारी अस्पताल के बच्चा रोग विशेषज्ञ डा. दिनेश बागड़ी द्वारा की गई। आवश्यक पीडि़तों को दवाइयां मुफ्त उपलब्ध कराई गई। बच्चा रोग विशेषज्ञ डा. दिनेश बागड़ी ने कहा कि समय समय पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए। बच्चों की किसी भी बिमारी को कभी भी हल्के में नहीं लेनी चाहिए चाहे जो भी बिमारी हो तुरंत बच्चा रोग विशेषज्ञ से सम्पर्क करें। इस अवसर पर नीरज रामपाल मनीष तंवर कैलाश चन्द दीपक सतीजा व उमेश कुमार ने विशेष सहयोग किया तथा विद्यालय के प्राचार्य विनोद गर्ग ने विद्यालय परिसर के अन्दर मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया।

Comments


Upcoming News