नई दिल्ली, टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचाने का श्रेय काफी हद तक सूर्यकुमार यादव को जाता है और अपनी बल्लेबाजी के दम पर वो हर विरोधी गेंदबाजों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। टी
म के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे सूर्यकुमार से इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की आस रहेगी। सुनील गावस्कर ने तो उनके बारे में यहां तक कह दिया है कि अगर भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला तो टीम के लिए मुश्किल हो सकती है। यानी इतने बड़े व अनुभवी खिलाड़ी ने जब सूर्य बारे में ऐसा बयान दिया है तो जाहिर है वो टीम के लिए कितने अहम बन चुके हैं। सूर्यकुमार यादव को नंबर चार पर ही खेलना चाहिए - टाम मूडी सूर्यकुमार यादव भारत के लिए लगातार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और उन्होंने टीम के मध्यक्रम को ना सिर्फ मजबूती दी है बल्कि उसे बखूबी संभाला भी है। सूर्यकुमार यादव की स्ट्राइकिंग क्षमता से आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टाम मूडी बेहद प्रभावित हैं और उनसे ईएसपीएन क्रिकइंफो पर एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में सूर्यकुमार को बल्लेबाजी के लिए ऊपर प्रमोट किया जाना चाहिए। इसका जवाब देते हुए उन्होंने इस 360 डिग्री बल्लेबाज के बारे में कहा कि अगर आपके पास छह सूर्यकुमार यादव होते तो मेरी टीम में तो सभी छह के छह खेलते। मूडी ने आगे कहा कि जब आपके पास उस क्षमता का खिलाड़ी हो और वो रेड-हाट फार्म में हो तो ऐसा ही होता है। उनके बारे में कोई सवाल नहीं होनी चाहिए क्योंकि वो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन वो नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए काफी सहज महसूस करते हैं और मैं चाहूंगा कि वो इसी पोजिशन पर खेलें। आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए 5 मैचों में 225 रन बनाए हैं जबकि इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 28 मैचों में 1026 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
Comments