आइपीएल चेयरमैन बोले- बाहर की लीग नहीं खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी, मैचों की संख्या पर दिया अपडेट

Khoji NCR
2022-11-08 10:03:56

नई दिल्ली, आइपीएल 2023 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। 16 दिसंबर को ऑक्शन की प्रक्रिया होने वाली है तो अगले कुछ दिनों में फ्रेंचाइजियों द्वारा खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन की लिस्ट भी जारी कर दी

ाएगी। आइपीएल के नए चेयरमैन अरुण धूमल को यकीन है कि आइपीएल अगले कुछ वर्षों में दुनिया की सबसे बड़ी लीग बनकर उभरेगी। उन्होंने कहा कि इस लीग में लगातार होते सुधार के बाद ऐसा कोई कारण नहीं है कि ये दुनिया की बेस्ट स्पोर्टिंग लीग न बने। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ फैंस का है। आइपीएल शेड्यूल पर बोले धूमल आइपीएल के शेड्यूल को लेकर उन्होंने कहा कि इसे जल्द जारी करने की योजना बनाई जा रही है जिससे कि फैंस आसानी से मैच को देखने की प्लानिंग कर सकें। इसके अलावा हम इसे फैन फ्रेंडली बनाने की योजना पर भी काम कर रहे हैं। साल दर साल बढेगी मैचों की संख्या आइपीएल के इस सीजन में 10 टीम होगी और कुल 74 मैच खेले जाएंगे जबकि आने वाले सीजन में मैचों की संख्या बढ़कर 94 हो सकती है। उन्होंने कहा कि "टीम 10 ही रहेगी क्योंकि इससे ज्यादा टीम, लीग के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। पहले दो सीजन में 74 मैच होंगे उसके बाद 84 और चीजें यदि सही हुईं तो 5वें साल मैचों की संख्या 94 हो सकती है। बाहर की लीग में नहीं खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी कांट्रैक्ट और नॉन कॉट्रैक्ट भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीसीसीआइ की ऐसी कोई योजना नहीं है कि वह व्यस्त कैलेंडर के बीच अपने खिलाड़ियों को बचाने की मौजूदा नीति में कोई बदलाव करें। सैद्धांतिक रूप से यह बीसीसीआई का निर्णय है कि हमारे कांट्रैक्टेड खिलाड़ी अन्य लीगों के लिए नहीं जा सकते हैं। चूंकि क्रिकेट बहुत हो रहा है और उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है और अब हम उस फैसले पर कायम हैं।

Comments


Upcoming News