दिल्ली मेट्रो के लाखों यात्रियों को राहत, रेड लाइन पर चलेगी 8 कोच वाली मेट्रो ट्रेन

Khoji NCR
2022-11-08 09:49:21

नई दिल्ली, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के जरिये राजधानी दिल्ली से यूपी के गाजियाबाद के बीच सफर करने वालों को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने एक बड़ा तोहफा दिया है।दिल्ली मेट्रो की सबसे पुरानी र

ड लाइन पर भी अब आठ कोच वाली मेट्रो ट्रेनों का परिचालन होगा। 2024 तक 39 ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच यात्रियों को राहत देने के लिए पहले चरण में आठ कोच वाले दो ट्रेन सेट तैयार किए गए हैं। चरणबद्ध तरीके से इस लाइन पर वर्ष 2024 तक 39 ट्रेनों में कोच बढ़ाने का काम पूरा किया जाएगा। इससे रिठाला से गाजियाबाद के शहीद स्थल नया बस अड्डा के बीच ज्यादा यात्री यात्रा कर सकेंगे। गाजियाबाद के लोगों को भी होगा फायदा मेट्रो के एक कोच में 50 यात्री बैठकर और कुल ढाई सौ तक यात्री यात्रा कर सकते हैं। इस तरह से अब प्रत्येक फेरे में पांच सौ ज्यादा यात्री यात्रा करेंगे। इससे सबसे ज्यादा लाभ यूपी के गाजियाबाद के यात्रियों को होगा, क्योंकि रेड लाइन मेट्रो नया बस अड्डा तक जाती है। दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को सफर होगा आसान यात्रियों की संख्या को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) अलग-अलग लाइन पर मेट्रो ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाने का काम कर रहा है। येलो लाइन (समयपुर बादली-हुड्डी सिटी सेंटर) और ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी/ वैशीली) पर सभी ट्रेनों को आठ कोच में बदलने का काम पूरा हो गया है। अब रेड लाइन पर यह काम शुरू किया गया है। अन्य लाइनों पर भी दिखेगा बदलाव इस लाइन पर छह कोच वाली कुल 39 ट्रेनें हैं। इन सभी को आठ कोच में परिवर्तित किया जाना है। इसके लिए 78 कोच खरीदे गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि नियमित सेवा में बाधा डाले बिना आठ कोच में परिवर्तित करने का काम पूरा किया जाएगा। इसी लाइन पर सबसे पहले छह कोच वाली मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था। गौरतलब है कि रिठाला से शहीद स्थल नया बस अड्डा तक 34 किलोमीटर लंबे कोरिडोर पर वेलकम, कश्मीरी गेट, इंद्रलोक और नेताजी सुभाष प्लेस चार इंटरचेंज स्टेशन है। चौथे चरण का काम पूरा होने पर पुलबंगश और पीतमपुरा दो नए इंटरचेंज स्टेशन बन जाएंगे। अभी इस लाइन पर प्रतिदिन लगभग 4.7 लाख यात्री यात्रा करते हैं।

Comments


Upcoming News