धीमी गति से चल रहा है रिहायशी कालोनी का निर्माण, निर्माण कंपनी की लापरवाही लोगों पर पड़ रही है भारी। चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका : शहर के गुरुग्राम-अलवर मार्ग स्थित 5.58 करोड़ की लागत से बनाई जा रह
हाउसिंग बोर्ड कालोनी का निर्माण तीन साल बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है। नियम से इस बिल्डिंग को बनाने की अवधि मात्र 18 माह की थी, लंबे समय बीत जाने के बाद भी इस आवासीय कालोनी का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। कछुआ गति से चल रहे निर्माण को लेकर अब लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने भी सख्ती दिखाई है। विभाग का दावा है कि बिल्डिंग का निर्माण दिसंबर माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। उधर निर्माण में हो रही देरी के चलते फिरोजपुर झिरका में विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी इधर-उधर किराए पर मकान लेकर अपना जीवन बशर कर रहे हैं। बता दें कि अब 35 साल पहले यहां के गुरुग्राम-अलवर मार्ग पर सरकारी कर्मचारियों के लिए आवासीय कालोनी बनाई गई थी। यह कालोनी पिछले 10 सालों से जर्जर अवस्था से जूझ रही थी। इसको लेकर यहां रहने वाले कर्मचारियों द्वारा लागातार इसके नवनिर्माण की मांग की जा रही थी। जिसे वर्तमान सरकार ने मंजूर करते हुए इसके लिए पांच करोड़ 58 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की थी। राशि मंजूर होने के बाद वर्ष 2019 में इसका निर्माण शुरू हो गया था। निर्माण कंपनी द्वारा इसे 18 माह में पूरा करके देना था। किन्तु इतने लंबे समय के अंतराल के बाद भी इस बिल्डिंग का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। उधर लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ आस मोहम्मद ने बताया कि निश्चित ही बिल्डिंग के निर्माण में देरी हुई है। इसके पीछे कई कारण रहे हैं। वर्ष 2019 में इसका निर्माण शुरू हुआ था। 2020 में इसका निर्माण पूरा होना था, लेकिन कोविड नियमों के चलते उस समय इसका निर्माण नहीं हो सका था। इसके अलावा लैबर प्राब्लम व एनजीटी द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की वजह से भी काम में रूकावट आई थी। दिसंबर माह के अंत तक इस बिल्डिंग का निर्माण करवा दिया जाएगा।
Comments