जिले में 15 नवंबर से खसरा-रूबेला अभियान से संबंधित जागरुकता कैम्प का आयोजन : एडीसी

Khoji NCR
2022-11-07 11:24:50

नूंह 07 नवंबर : अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनन्द कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को खसरा रूबेला अभियान संबंधी जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को

सरा रुबेला से बचाने के लिए जिला में जागरुकता कैम्प 15 नवम्बर से शुरु होकर 30 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा तथा टीकाकरण अभियान 1 दिसंबर से शुरु किया जाएगा। उन्होंने बताया अभियान के अंतर्गत 30 नवम्बर 2022 तक जिले के समस्त क्षेत्रों/ग्रामों में आशा कार्यकर्ता द्वारा सर्वे कार्य किया जायेगा। सर्वे मे यदि 2 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के बच्चे एमआर टीके से छूटे हुये पाये जाते हैं और वे बच्चे यदि प्ले स्कूल, नर्सरी, एल.के.जी., यू.के.जी. में अध्ययनरत हैं तो उस क्षेत्र के स्कूल मे ए.एन.एम. द्वारा उनका टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। उन्होंने सभी संबंधित एसडीएमों को निर्देश दिए है कि सभी अपने-अपने उपमंडल में 15 नवम्बर से शुुरू हो रहे कैम्पों का दौरा करें और लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस बारे में जागरूक करें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे जिले में उच्च जोखिम वाले 52 गांवों में स्पेशल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। एडीसी ने एसडीएम को कहा कि वे सभी अपने क्षेत्र में आने वाले गांवों में जाकर सरपंच के माध्यम से गांव में वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दें। उन्होंने बताया कि खसरा-रूबेला अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि जिला दिसंबर 2023 तक मीजल्स रुबेला बीमारियों से मुक्त हो सकें। 9 माह से लेकर 5 वर्ष तक के सभी छूटे हुये बच्चों को खसरा जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव हेतु एम.आर. के टीके लगाये जायेंगे। एडीसी ने शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सप्ताह में दो दिन जागरुकता कैम्प लगाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बारे में जागरुक करें। उन्होंने बताया कि खसरा खतरनाक बीमारी हैं जिससे बच्चों में अपंगता और मृत्यु भी हो सकती है यह एक संक्रामक रोग है जो खाँसने और छीकने से फैलता है। इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर-झिरका दीपक बाबुलाल, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम नूंह अवश्वनी कुमार, एसडीएम तावडू़ रणबीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़, सीएमओ डा. सुरेन्द्र यादव, डीआईओ डा. नवीन यादव, सीडीपीओ तावडू़ मीरा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।

Comments


Upcoming News