चंडीगढ़ 5 नवंबर - हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो द्वारा मनाए जा रहे ’सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के तहत राज्य सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा बनाने की मुहिम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभान
वाले शिकायतकर्ताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। विजिलेंस मुख्यालय पंचकूला में आज आयोजित इस कार्यक्रम में महानिदेशक राज्य सतर्कता ब्यूरो श्री शत्रुजीत सिंह कपूर द्वारा रिश्वत लेने वाले भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत करने वाले शिकायतकर्ताओं को ’सम्मान पत्र’ देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री शत्रुजीत सिंह कपूर ने सभी शिकायतकर्ताओं का हौंसला बढाते हुए कहा कि आपने भ्रष्टाचारियों के नाम का पर्दाफाश कर एक ईमानदार समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। आज के दौर में शिकायत करना आसान नहीं है क्योंकि समाज में भ्रष्ट लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है। शिकायत के बाद शिकायतकर्ता को मामले के निपटारे तक कई दबावों का सामना करना पड़ता है। प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए आप सभी ने राष्ट्र सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया है। श्री कपूर ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए सतर्कता ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 और 1064 और व्हाट्सएप नंबर 094178-91064 का प्रचार-प्रसार करेगा ताकि अधिक से अधिक नागरिक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे सकें। शिकायतकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही सरकारी अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत की मांग करने वाले पीड़ित लोगों को ‘ट्रैप मनी‘ प्रदान करने के लिए 1 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड स्थापित करने के लिए सतर्कता ब्यूरो के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इसके लागू होते ही लोगों को अब अपनी जेब से ट्रैप के पैसे की व्यवस्था करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस वर्ष अब तक ब्यूरो ने रिकॉर्ड 143 ट्रैप केस दर्ज किए हैं और राज्य में 150 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कई श्रेणी 1 और 2 के अधिकारी भी शामिल हैं। इसी तरह के सम्मान समारोह राज्य भर में सतर्कता ब्यूरो के सभी कार्यालयों में भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, राज्य सतर्कता ब्यूरो श्री अजय सिंघल और उपमहानिरीक्षक सतर्कता मुख्यालय श्री पंकज नैन भी उपस्थित थे। यह भी बताया गया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य सतर्कता ब्यूरो की सेवाओं के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना है। यदि सरकारी विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी काम के बदले रिश्वत की मांग करता है तो उसकी शिकायत टोल-फ्री नंबर 1800-180-2022 व 1064, वाट्सएप नंबर 094178-91064 व ईमेल svbhqrs@gmail.com, vb@nic.in & dgsvb@nic.in पर देकर प्रत्येक नागरिक भ्रष्टाचार पर किए जा रहे प्रहार को मजबूती देने में अपना अहम योगदान दे सकता है। सरकारी तंत्र से भ्रष्टाचार को मिटाना हम सबकी जिम्मेदारी है और इसे मिटाने के लिए हर नागरिक को विजिलेंस विभाग का सहयोग करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि हरियाणा स्टेट विजिलेंस की ओर से 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।
Comments