तावड़ू,06 नवंबर खोजी एनसीआर/अंकित मंगला। खंडों में गत 2 नवम्बर को सरपंच व पंच पद के चुनाव हुए थे। लेकिन चुनाव तो छोटी मोटी कहासुनी के साथ शांतिप्रिय संपन्न हो गए। लेकिन चुनाव के परिणाम घोषित हो
ने के पश्चात् झगड़े के मामले सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला रविवार को खंड के गांव मालाका में देखने को मिला। जहां सरपंच पद के चुनाव में हारे प्रत्याशी सहित उसके परिजनों ने एक पक्ष पर हमला कर दिया।हमले के दौरान 3 लोग घायल हो गए। वहीं हमलावरों ने गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।इस संदर्भ में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 1 महिला सहित 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तावडू शहर निवासी वहीद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत मालाका पंचायत चुनाव में मुस्ताक की हार हुई थी।हारे हुए प्रत्याशी ने हार का ठीकरा उन पर फोड़ा और रंजिस बना ली।आरोप है कि हारे प्रत्याशी के परिजनों ने सूझ बूझ कर गत 4 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे लाठी-डंडे आदि लेकर उनके घर पर पहुंचे।जिन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी।मारपीट के दौरान परिवार के तीन लोग घायल हो गए। इसके अलावा हमलावरों ने उनकी एक कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया।वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी हमलावर धमकी देकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।शहर थाना प्रभारी ओमबीर का कहना हे की पीड़ित वहीद की शिकायत के आधार पर 11 नामजद लोग अंजुम,आमिर,दरे खा,अरशद,समीम,यूनुस रुस्तम,मुस्ताक,अरशद, राशिद और सालिम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Comments