खोजी एनसीआर साहून खांन गोरवाल हरियाणा गौ सेवा आयोग के सदस्य हकीम आस मोहम्मद ने नूह एसपी को शिकायत देकर बताया की फेयर एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड सटकपुरी मीट फैक्ट्री नियमों को ताक पर रखकर ध
रा 144 का उलंघन कर रही है। हकीम आस मोहम्मद ने बताया की सटकपुरी मीट फैक्ट्री कानून की परवाह ना करते हुए लम्पी वायरस नामक संक्रामक बीमारी और धारा 144 का उलंघन करते हुए धड़ल्ले से चल रही है। पशु क्रूरता का भी कोई ख्याल नही रखा जा रहा है। जिसकी वजह से हमारे आस पास के गांवों में इस संक्रमण बीमारी का पशुओं में फैलने का खतरा है ओर फैक्ट्री के कचरे को बाहर फेंक रहे है इससे बीमारी का बहुत खतरा है। इसलिए इस फैक्ट्री को जब तक बंद करवाया जाए जब तक लम्पि वायरस नामक बीमारी का समाधान ना हो जाए। हरियाणा गो सेवा आयोग के सदस्य हकीम आस मोहम्मद का कहना है की जिला प्रशाशन ने सभी थानो और नाको पर तेनात कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा है की पशु क्रूरता करने वाले और लम्पी वायरस का ध्यान रखते हुए धारा 144 का उलंघन करने वालो को बिलकुल बख्शा नही जाना चाहिए साथ ही जिला उपायुक्त और डीएसपी पुन्हाना को भी इससे अवगत कराया जा चूका है। बावजूद उसके प्रशाशन के आदेशों की धज्जियाँ धड़ल्ले से उड़ाई जा रही है।
Comments