खोजी एनसीआर साहून खांन गोरवाल वरुण सिंगला IPS, पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा वाहन चोरी वारदातों की रोकथाम व बदमाशों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान सहायक उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र, इंच
र्ज ए0वी0टी0 स्टाफ रोजकामेव के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चोरी करने के आरोपी रिजवान उर्फ चैंटा निवासी गौधोला जिला नूंह को चोरी की 02 मोटरसाईकिलों सहित किया गिरफ्तार । प्रभारी ए0वी0टी0 स्टाफ रोजकामेव, सहायक उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र ने बतलाया कि दिनांक 28.09.2022 को प्रधान सिपाही धर्मेन्द्र अपनी टीम के साथ गस्त में नूंह सोहना रोड गांव बडैलाकी मोड पर मौजूद था । उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रिजवान उर्फ चैंटा पुत्र इब्राहिम निवासी गौधोला, जिला नूंह आज चोरीशुदा मोटरसाईकिल स्पलैडर प्लस को लेकर सोहना से नूंह की तरफ जायेगा । जिस सूचना पर नाकाबन्दी करके रिजवान उर्फ चैंटा को नाकाबन्दी के दौरान चोरी की मोटरसाईकिल सहित काबू किया । जिस पर सम्बन्धित धाराओं के अन्तर्गत थाना रोजकामेव में मुकदमा दर्ज करके आरोपी रिजवान उर्फ चैंटा को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई । जो प्रथम पूछताछ पर आरोपी रिजवान उर्फ चैंटा ने उपरोक्त मोटरसाईकिल को डी0एल0एफ फेस-3 गुरुग्राम से चोरी करना स्वीकार किया है । पूछताछ उपरान्त आरोपी ने अपने स्वीकृति कथन अनुसार अपने घर से चोरी की 01 अन्य मोटरसाईकिल को बरामद कराया है और गहनता से पूछताछ पर चोरी व अन्य प्रकार की करीब आधा दर्जन वारदातों को जिला नूंह व गुरुग्राम में करना स्वीकार किया है । आरोपी रिजवान उर्फ चैंटा से पूछताछ जारी है । पूछताछ पर और काफी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है । आरोपी को बाद पूछताछ आज नियमानुसार अदालत में पेश किया जायेगा ।
Comments