लगातार तेज बारिश की वजह से नूंह खंड के मालब गांव में गिरे तीन मकान मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी अपनी टीम के साथ गिरे हुए मकानों की गिरदावरी की

Khoji NCR
2022-09-29 12:28:49

खोजी एनसीआर साहून खांन गोरवाल पिछले चार दिन से निंरतर हो रही बारिश के कारण मालब गांव में तीन व्यक्तियों के मकान टूटकर गिर गए। इनके मकान टूटने से एक बच्चे, एक महिला सहित तीन घायल हो गए। घायलों क

ो उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। टूटकर गिरे मकानों को देखकर ग्रामीणों ने कहा बड़ा हादसा टल गया। मिली जानकारी के अनुसार मालब गांव की शहजाद पट्टी में शौकत, खलील एवं जमील के मकान हैंं। 23 सितंबर शुक्रवार को शाम को इनका परिवार बारिश की वजह से अपने घर में ही था। पिछले चार दिनों से निरंतर हो रही बारिश के चलते इनके मकान तेज आवाज के साथ 23 सितंबर की शाम साढ़े सात बजूे के लगभग टूटकर गिर गए। इनके मकान टूटने से इनके नीचे दबने से रबीना पत्नि शौकत, हसद पुत्र शौकत उम्र पांच वर्ष, एवं रिकमा पत्नि खलील गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि रबीना के पैर में फ्रेक्चर हो गया। इस हादसे में घायल हुए तीनों को उनके परिजन अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। डाक्टरों ने उपचार के बाद हसद एवं रिकमा को छुट्टि दे दी। जबकि रबीना अभी उपचाराधीन है। मकानों के टूटकर गिरने से इनका काफी घरेलू सामान भी टूट गया है। इस हादसे के बाद इनके घरों पर गांव के काफी लोग इनकी मदद करने के लिए पहुंच गए। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वे इन पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। चित्र:- बारिश के कारण गिरा मालब गांव में गिरे शौकत, जमील एवं खलील के मकान। मकान गिरने से घायल हुए रबीना एवं उसका बेटा हसद। मकान गिरने से टूटा पड़ा घर का सामान। जिला प्रशासन के आदेश अनुसार मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी जुबेर खान , अतीक अहमद, व मेंबर पंचायत साहून खान ,गिरे हुए मकानों की गिरदावरी व रिपोर्ट तैयार की

Comments


Upcoming News