मेवात को पीछे रखकर देश तरक्की नहीं कर सकता: प्रतिमा भौमिक

Khoji NCR
2022-09-29 12:11:34

आंकाक्षी जिला नूंह में पैरामीटर से संतुष्ट दिखी, केन्द्रीय मंत्री ने अधिकारियों की सराहना नूंह 29 सितम्बर: केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि मेवात

ो पीछे रखकर हरियाणा आगे नही चल सकता, मेवात को आगे लाने के लिए महिलाओं की साक्षरता दर को बढ़ाकर अच्छी तालिम देकर मेवात को आगे बढाना है। महिलाएं साक्षरता में आगे जाएगीं तो भारत आगे जाएगा। हम सबको मिलकर समाज को आगे ले जाना है। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक वीरवार को जिला सचिवालय नूंह में आकांक्षी जिला के मुख्य प्रदर्षन संकेतक की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एक भारत, श्रेष्ट भारत के लिए कार्य कर रहे हैं। जिसमें नूंह जिला भी शामिल है। देश के 117 आंकाक्षी जिलो के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेवात में साक्षरता को बढाने के लिए आंगनवाडियों को मजबूत करें। इसके लिए जो भी आवश्यकता हो वो मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इनके स्वास्थ्य व शिक्षा को मिशन मोड में लेकर कार्य करें। बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो उससे भविश्य में कोई परेशानी नही होगी। केन्द्रीय मंत्री ने स्वयं सहायता समूह के बारे में कहा कि जो समूह अच्छा कार्य कर रहे हैं उनकी मैपिंग करें तथा उन्हें प्रोत्साहन दें ताकि अन्य लोग भी समूह बनाकर रोजगार पा सकें। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए जाने वाली वस्तुओं को प्रमोट करें ताकि दूर के लोग मेवात में आने को मजबूर हो जाएं। केन्द्रीय मंत्री ने प्राकृतिक खेती पर जोर देते हुए कहा कि यह खेती स्वास्थ्य के लिए अच्छी है। उन्होंने कहा कि जिला में चिन्हित किए गए 75 अमृत सरोवर की संख्या बढाकर 100 तक ले जाएं, इससे भूमि का जलस्तर उंचा होगा। मनरेगा योजना में मजदूरों को रोजगार का अवसर प्रदान होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने फसल बीमा योजना, मुद्रा लोन, ग्रामीण आजिविका, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बच्चों के वजीफे, स्कूलों की संख्या, पेयजल, यूडीआईडी आदि की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि आकांक्षी जिलों में मूलभूत सुविधाएं तथा संसाधनों को पर्याप्त तथा मजबूत बनाया जाए। केन्द्र सरकार का उदेश्य है कि यह जिला भी प्रगति करे तथा जिले की डेल्टा रेकिंग में तेजी से सुधार हो। केन्द्रीय मंत्री ने डीसी अजय कुमार द्वारा किए गए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी जिला के अधिकारियों ने अच्छा कार्य किया है। इस अवसर पर डीसी अजय कुमार ने केन्द्रीय मंत्री को आकांक्षी जिला के पैरामीटरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि नूंह जिला की डेल्टा रेकिंग में निरंतर सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि नूंह जिला में शिक्षा के स्तर के सुधार के लिए एनजीओ के माध्यमों से लगाए गए शिक्षा सहायकों से 225 स्कूलों में 478 शिक्षा सहायक नियुक्त होने से सभी स्कूलों में अध्यापकों की कमी लगभग पूरी हुई है। उन्होंने आकांक्षी पैरामीटरों की जानकारी देते हुए बताया कि नूंह का डेल्टा रेकिंग 95 है। जिसमें स्वास्थ्य व पोषण 111, शिक्षा में सात, कृषि तथा जलसंसाधन में 22वां, वित्त एवं समावेश कौशल में 40वां, मूलभूत संसाधनों में नूंह जिला 9वां स्थान पर आता है। इसके उपरांत केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि राजस्थान, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश व हरियाणा सहित देश के अन्य राज्यों में धूमंतु जाति के लोग रहते है जो काम की तलास में एक दूसरे राज्यों में अपना बसेरा डाल लेते है। ऐसे लोगों के उत्थान पर केन्द्र सरकार विशेष ध्यान दे रही है। तेजी से धूमंतु जाति के लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसको लेकर अधिकारियों की एक बैठक ली गई है। इस अवसर पर मंत्री के पीएस डा. मिलिंद रामटेक, एडीसी आनन्द कुमार शर्मा, सीईओ प्रदीप अहलावत, नगराधीश सिद्वार्थ दहिया, सीएमओ डा. सुरेन्द्र यादव, डीईईओ मुकेश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज, जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, एलडीएम पंकज सिन्हा, डीपीओ मीरा, एफएलएन की संयोजक कुसुम मलिक, एमडीए परियोजना शमीम अहमद, केपीएमजी के सलाहाकार जमाल, सीएससी मैनेजर आरिफ सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News