सेवा पखवाड़े के तहत राजकीय डिस्पेंसरी सेक्टर-12ए में लगाया गया विशेष कोविड टीकाकरण शिविर।

Khoji NCR
2022-09-29 11:57:32

खोजी/नीलम कौर कालका/पंचकूला। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत राजकीय डिस्पेंसरी सेक्टर-12

में लगाये गये कोविड टीकाकरण शिविर में पंहुचकर लोगों को कोविड की बूस्टर डोज लगवाने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर गुप्ता की उपस्थिति में सिविल अस्पताल सेक्टर-6 के डाॅक्टरों की टीम द्वारा लोगों को कोविड की बूस्टर डोज दी गई। गुप्ता ने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इसी कड़ी में आज कोविड की बूस्टर डोज के लिये यह विशेष कैंप आयोजित किया गया हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिये प्रेरित किया जा सके। पंचकूला में अब तक 77 हजार लोगों को कोविड की बूस्टर डोज लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में कोविड की पहली व दूसरी डोज शत-प्रतिशत लगाई जा चुकी है, जिसमें 5 लाख 80 हजार 932 पहली डोज व 5 लाख 19 हजार 625 दूसरी डोज शामिल है। इसके लिये उन्होंने सिविल अस्पताल सेक्टर-6 के डाॅक्टरों की टीम को भी बधाई एवं शुभकामनायें दी। गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला के लिये सात सरोकारो दिये है, जिनमें पंचकूला को प्रदूषण, ड्रग, प्लाॅस्टिक, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डाॅग, अतिक्रमण और स्लम मुक्त बनाना शामिल है। उन्होंने कहा कि यह सरोकार पंचकूलावासियों के अपने सरोकार है और इसके तहत 6 अक्तूबर को प्रात 11 बजे इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में स्वच्छता, ड्रग उन्मूलन और ट्रैफिक बायॅलाॅज विषयों पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में 9वीं, 10वीं व 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले 1000 विद्यार्थियों के साथ-साथ पंचकूला की सभी एनजीओ, आरडब्ल्यूओज और स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा पार्षद भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को नशा विरोधी और ट्रैफिक बाॅयलाॅज का पालन करने के लिये शपथ भी दिलाई जायेगी। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि इस कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के हीरो पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर सीएमओ डाॅ मुक्ता कुमार, कोविड टीकाकरण की इंचार्ज मीनू सासन, सार्थक माॅडल स्कूल के प्रिंसीपल पवन गुप्ता, मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, सचिव सुरेंद्र मनचंदा, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेंद्र शर्मा, डीपी सोनी, डीपी सिंगल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News