तीन ट्रकों में क्रूरता पूर्वक लोड 99 पशु धन बरामद, सकुशल कराए मुक्त हथीन/माथुर : सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश चंद के अनुसार राजेश दुग्गल पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पुलिस को पशु तस्करी पर
ंकुश लगाने के निर्देश जारी किए हुए हैं। जिनकी पालना के तहत गत 28 सितंबर बुधवार को पुलिस टीम केएमपी एक्सप्रेस वे पर गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली की मानेसर की तरफ से तीन ट्रकों में भैंसों को भरकर लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने केएमपी स्थित टोल प्लाजा के समीप नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक के पीछे एक तीन गुजरात नंबर ट्रक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने तीनों ट्रकों को जांच के लिए रोका गया। तीनों ट्रकों में केवल चालक मौजूद थे। चालकों ने अपने नाम राजस्थान के जिला उदयपुर निवासी रोशन, सरदार व दिनेश बताया। ट्रकों की तलाशी लेने पर पहले ट्रक में डबल सतह बनाकर 33 भैंस ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थी। अन्य दोनों ट्रकों में भी इसी तरह भैंसों को भरा हुआ था, जो सभी 99 भैंसों को मुक्त कराया गया। आरोपी ट्रक चालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी चालकों को अदालत में पेश पर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान पशु तस्करी तथा इससे जुड़े अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाई जाएगी।
Comments