सुरेश रैना ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ पकड़ा ऐसा कैच, अमित मिश्रा को याद आई टाइम मशीन

Khoji NCR
2022-09-29 10:21:08

नई दिल्ली, अपने वक्त के बेहतरीन फील्डर रहे सुरेश रैना ने एक बार फिर बता दिया कि शेर कितना भी बूढ़ा क्यों न हो जाए शिकार करना नहीं छोड़ता है। दरअसल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल मुकाबले

ें रैना ने प्वाइंट पर एक ऐसी कैच पकड़ी जिसे देखकर फैंस सहित सभी टीममेट्स हक्के-बक्के रह गए। दरअसल मैच के 16वें ओवर में खतरनाक दिख रहे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बेन डंक ने प्वाइंट पर अभिमन्यू मिथुन की गेंद पर शॉट खेला। लेकिन प्वाइंट पर खड़े रैना को यह शॉट भेद नहीं पाई और हवा में उछलते हुए रैना ने यह कैच पकड़ा लिया। कैच पकड़ते ही सचिन सहित सभी खिलाड़ियों ने रैना को शाबासी दी। रैना की इस कैच का ही नतीजा था कि खतरनाक दिख रहे बेन डंक को पवेलियन जाना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवर में 5 विकेट पर 131 रन तक पहुंच गया। डंक ने 26 गेंदों पर 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। लेकिन इस विकेट के बाद खेल ज्यादा देर नहीं चल पाया और बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। मैच रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट के नुकसान पर 17 ओवर में 136 रन बना चुका था। बारिश रुकी नहीं इसलिए खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। दूसरे दिन यानि गुरुवार को खेले 17 ओवर के बाद से आगे खेला जाएगा। सुरैश रैना की कैच पर अमित मिश्रा रैना की इस अद्भुत फील्डिंग को देखकर उनके साथी खिलाड़ी अमित मिश्रा ने ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रैना के कैच का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भाई क्या मैं आपसे टाइम मशीन उधार ले सकता हूं। मैं इसको देखकर हैरान हूं जिस तरह से आपने पुराने दिनों की तरह फील्डिंग की है। मैच की बात करें तो टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया लीजेंड ने अच्छी शुरुआत की और शेन वॉटसन और एलेक्स डूलन ने 60 रन जोड़े। हालांकि उसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए और बारिश के कारण खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने 5 विकेट खोकर 136 रन बना लिए थे।

Comments


Upcoming News