नूंह शहर के नेशनल हाईवे 248 - ए सर्विस रोड की जाएगी रिपेयरिंग : उपायुक्त अजय कुमार

Khoji NCR
2022-09-28 12:00:39

सर्विस रोड के बनने से परिवहन में होगी आसानी ओवरलोड वाहनों के किए जाएंगे चालान : उपायुक्त अजय कुमार - लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में सड़क सुरक्षा को लेकर हुई बैठक आयोजित नूंह , 29 सितंबर : उपाय

क्त अजय कुमार की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिला उपायुक्त ने कहा कि नूंह शहर का नेशनल हाईवे 248 - ए सर्विस रोड की रिपेयरिंग की जाएगी । यह सर्विस रोड नूंह शहर से लेकर सोहना तक बनाया जाएगा । यह सर्विस रोड बनने से परिवहन में आसानी होगी और लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिला की विभिन्न सड़कों पर हुए गड्ढों को तुरंत भरने के आदेश दिए ताकि आमजन को आने जाने में कोई कोई परेशानी ना हो। उपायुक्त अजय कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो ओवर लोडिंग वाहनों की चैकिंग करें और ओवर स्पीड से चलने वाले वाहनों के भी चालन करें। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए कि खाली डंपरों के ओवर स्पीड चलने पर जगह-जगह नाके लगाकर उनके चालान किए जाए। उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि केएमपी के साथ जितने भी शराब के ठेके है उन्हें हटाया जाए, क्योंकि ऐसे स्थानों पर दुर्घटना की आशंका रहती है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम वह सीट बेल्ट तथा हेलमेट के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में यह चैक करें कि स्कूलों के पास स्पीड ब्रेकर व जेबरा क्रॉसिंग बनी है या नहीं अगर नहीं हैं तो उसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में दे। उपायुक्त ने जिला फॉरेस्ट अधिकारी को कहा कि सड़कों के साथ-साथ सफेद चुने से मार्किंग कराना सुनिश्चित करें ओर झाड़ियों में कीकर को जल्द हटाने को कहा, जिससे कि आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो तथा ऐसा करने से सड़क दुर्घटना में कमी आएगी और लोग आसानी से अपना सफर कर सकेंगे। उपायुक्त ने सचिव आरटीए पीडब्ल्यूडी विभाग को कहा कि हाईवे पर जो अवैध कट लग हुए है उन्हें तुरंत बंद किया जाए जिससे की दुर्घटना होने पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने ट्रैफिक एसएचओ से कहा कि हर समय पुलिस विभाग का कर्मचारी अड़बर चौक पर तैनात रहना चाहिए, जिससे आने-जाने वाले लोगों को जाम से छुटकारा मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी मुख्य स्थानों पर साईन बोर्ड लगे होने चाहिए। जिससे की बाहर से आने वाले लोगों को सही दिशा का अनुमान हो सके।

Comments


Upcoming News