*सब हेड : नूंह जिले के पंप आपरेटरों के लिए छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू*

Khoji NCR
2022-09-28 11:59:38

नूंह 28 सितंबर : हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर को नल से जल योजना का लाभ नूह जिले के हर घर को देने में पंप ऑपरेटर अपनी खास भूमिका निभा सकते हैं। सभी पंप ऑपरेटर अगर नियम व ईमानदारी से अपना का

म करें तो वे हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने में सहयोगी बन सकते हैं। ये शब्द आज श्रीविश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहयोग से जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जल एवम् स्वच्छता सहायक संगठन के तत्वावधान में नूह जिले के गांवों में कार्यरत पंप आपरेटरों के लिए आयोजित मंगलवार से शुरू हुए छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज ने कहे। इस प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन आए सभी पंप आपरेटरों को नूंह जिले के मालब गांव में स्थित पोलटेकनिकल कॉलेज के सेमिनार हाल में संबोधित करते हुए जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि हर घर को स्वच्छ पेयजल पहुंचाना विभाग के साथ साथ पंप ऑपरेटर का भी नैतिक दायित्व है। इस कार्यक्रम में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार ने भी शिरकत की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगीना नूंह इंडरी ब्लॉक के गांवों के पंप आपरेटरों ने भाग लिया। इस दौरान प्रशिक्षक वीरेंद्र गौड़ ने उन्हें उनके कार्य से सम्बंधित कई प्रकार का प्रशिक्षण दिया जैसे पानी की शुद्धता पानी की सप्लाई पंप व मोटर का रखरखाव वॉल्ट मीटर के रखरखाव और प्रथम बैच में 40/50 मौजूदा जल स्त्रोत आवश्यक घटक टूवैलपंप आपरेटरों की जिम्मेदारिया जल की सप्लाई का उचित रिकार्ड रखना मशीनरी का समय सामय पर रखरखाव व VWSC ग्राम जल एंव सीवरेज समिति के सद्श्यो को जल संरक्षण व जल की व्यवस्था के बारे में जानकारी देना ! गांवों में जलापूर्ति योजनाओं का अनुरक्षण करना ! टूब्वैल में जल की गहराई को मापना पंप और मोटर जलापूर्ति का अहम हिस्सा हैं ! टैंकों और चेंबरों की समय समय पर सफाई भी बहुत जरूरी हैं ! और पीने के पानी में बेकटेरिया समाप्त करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर भी डाला जाता हैं ! फेरूल लगाना इसका प्रयोग हर घऱ में पीने के पानी का कनेक्शन देने में किया जाता हैं ! ये 6mm का होता हैं ताकि हर घर को पीने का पानी बराबर मात्रा में मिल सकें ! FTK फील्ड टेस्टिंग कीट के माध्यम से पानी में बेक्टेरिया की भी जांच की जाती हैं ! इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा विश्वविधालय विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों के कार्य कौशल में बढ़ोतरी करने का प्रयास करता हैं ! पंप आपरेटरों के व्यवहारिक तौर पर भी प्रशिक्षण दिया गया ! ताकि वो अपने ज्ञान व व्यवहार में बढ़ोतरी करे इस प्रशिक्षण के ट्रैनर वीरेंद्र गौड़ ने प्रशिक्षण के माध्यम से पंप आपरेटरों को बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जो कार्य क्षेत्र में उनके काम आएंगी आज कर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जल एंव स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज, खंड संयोजक मोहम्मद जैकम संदीप शर्मा, श्रीविश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की तरफ से वीरेंद्र गौड़ पंप आपरेटर सत्यवान कासम मेवली हमीदा खुर्शीद सचिन उमर जाहिद साजिद वसीम अहमद रघुबीर चंद्र प्रकाश मुह्रुदिन लुकमान हरदत सिंह रशीद हाकम मुबीन अकबर सगीर कल्लू खां इस्लाम रामचंद्र सहित सभी पंप ऑपरेटर उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News