होडल, डोरीलाल गोला घरों में पीएनजी गैस पहुंचाने के लिए अडानी कंपनी द्वारा शहर में डाली गई पाईप लाइन लोगों के लिए मुसीबत बनने लगी है। कंपनी के कर्मचारियों ने पाइप लाइन डालने के लिए शहर में गड्
े तो खोद दिए, लेकिन लापरवाही बरतते हुए उन गड्ढों को अच्छे तरीके से नहीं भरा है जिसके कारण कई मकान जगह-जगह से फट गए है। लोगों ने कई बार कंपनी के अधिकारियों से मिलकर इस समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया, लेकिन कंपनी के अधिकारी है कि उनसे मिलने तक को तैयार नहीं हैं। लोगों को अब यही भय सता रहा है कि कहीं पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढों के कारण उनके मकान ना गिर जाए और उन्हें काफी नुकसान उठाना पडे। लोगों ने मामले की शिकायत क्षेत्रीय विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों से कर इस समस्या से निजात दिलाने व कंपनी से उन्हें उनके नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है। इस समस्या की ओर अनदेखी के शहर वासियों में कंपनी के अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। घरों में पीएनजी गैस पहुंचाने के लिए अडानी कंपनी के अधिकारियों ने शहर में जगह-जगह गड्ढे खुदवाकर पाइप लाइन डालने का कार्य किया था। इन गड्ढों में पाइप लाइन डालने के बाद संबंधित कंपनी के कर्मचारियों ने इन गड्ढों को पक्के करने के बजाय इनमें मिट्टी डालकर इन्हें कच्चा ही छोड दिए। कंपनी के अधिकारियों ने लगभग एक सप्ताह पहले डाली गई पाइन लाइन में गैस सप्लाई को शुरू भी कर दिया, लेकिन फिर भी इन गड्ढों को पक्का कर दुरूस्त नहीं किया गया। तीन दिन पहले हुई बरसात का पानी इन गड्ढों में भर गया जिसके कारण गड ढों के आसपास बने कई मकानों में दरार आ गई और वह जगह-जगह से फट गए। गढी पट्टी बिछोरिया थोक वार्ड नंबर पंद्रह निवासी मकान मालिक रामधन व सुरेश ने बताया कि पीएनजी गैस की पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढों में बरसाती पानी जमा होने के कारण उनके मकान जगह-जगह से फट गए हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी के अधिकारियों ने इन गड्ढों में पाइप लाइन डालने के बाद इन्हें कच्चा ही छोड दिया, जिसके कारण उनके मकान फट गए। इन गड्ढों में भरे बरसाती पानी से मकान के सभी कमरों में दरार आ गई है और उनका मकान कभी भी गिर सकता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक-एक पूंजी जमा कर जल्द ही नया मकान बनाया था और इन गड्ढों के कारण उनके नए मकान में जगह-जगह दरारें आ गई हैं। इसके अलावा होडल शहर में भी गड्ढों के आसपास बने कई मकानों में दरार आइ है। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार कंपनी के अधिकारियों से इस समस्या को लेकर मिलने का प्रयास भी किया, लेकिन उनसे कोई मिलने को तैयार नहीं है। लोगों ने अब इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय विधायक जगदीश नायर व एसडीएम डा. चिनार चहल से की है। इस मामले में विधायक जगदीश नायर का कहना है कि इन गड्ढों के कारण जिनका नुकसान हुआ है उनके नुकसान की भरपाई कंपनी के द्वारा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कंपनी के अधिकारियों से बातचीत करेंगे।
Comments