टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, मोहम्मद शमी की Covid-19 रिपोर्ट आई निगेटिव खुद दी जानकारी

Khoji NCR
2022-09-28 11:35:22

नई दिल्ली, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हो लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जो खबर शेयर की है उसने फैंस के चेहरे पर खुशियां ल

ा दी है। दरअसल बुधवार को शमी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से एक RT-PCR की एक रिपोर्ट साझा की है जिसमें वह निगेटिव पाए गए हैं। इसका मतलब है कि कुछ दिनों के क्वरंटाइन के बाद वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज से पहले वह कोरोना पोजिटिव पाए गए थे जिसके बाद आनन-फानन में उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया था। उम्मीद थी कि वह बुधवार से शुरू हो रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले ठीक हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीसीसीआइ ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से सूचित किया था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी उमेश यादव ही खेलेंगे क्योंकि शमी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं। मोहम्मद शमी की बात करें तो वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम 15 सदस्यीय टीम में भले न हो लेकिन स्टैंड बाय के तौर पर उन्हें रखा गया है। इतना ही नहीं 15 सदस्यीय टीम में उन्हें शामिल न करने पर कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने सवाल उठाया था। शमी की वापसी इसलिए भी जरूरी है कि वर्ल्ड कप में यदि उन्हें खेलने का मौका मिले तो उससे पहले उन्हें अपनी लय हासिल करने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपना आखिरी T20I मैच नवंबर 2021 में खेला था।

Comments


Upcoming News