नई दिल्ली, एशिया कप 2022 में विराट कोहली (Virat Kohli) का फॅार्म फिर से वापस आ गया। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए शतकीय पारी के बाद विराट के बल्ला एक बार फिर आग उगल रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले ग
तीन टी-20 मैचों के निर्णायक मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक क्यों हैं। छह सप्ताह के लंबे ब्रेक के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले विराट कोहली अब मानों पीछे मुड़कर देखने के लिए तैयार नहीं हैं। वो बैटिंग और फील्डिंग,दोनों क्षेत्रों में इस समय लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि टी-20 विश्वकप से ठीक पहले विराट का फॅार्म में वापस आना भारत के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। विराट कोहली के वापस शानदार फॅार्म में आने पर भारत के पूर्व फिल्डिंग कोच आर श्रीधर (Former fielding coach R Sridhar) ने कहा कि ब्रेक लेने के बाद विराट कोहली में काफी बदलाव आया है। श्रीधर ने कहा, 'विराट की बल्लेबाजी, फील्डिंग, और उनका माइंडसेट काफी बदल चुका है। इस समय विराट पॉजिटिव माइंडसेट के साथ मैदान में उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विराट का कुछ वक्त के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना उनके खेल के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। श्रीधर ने आगे बताया कि अब आप सही मायने में बोल सकते हैं 'किंग इज बैक।' श्रीधर ने आगे कहा कि विराट इस समय पैंथर की स्पीड से फील्डिंग कर रहे हैं । एशिया कप में खूब चला विराट का बल्ला बता दें कि एशिया कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। सिर्फ श्रीलंका के मुकाबले को छोड़कर पूरे टूर्नामेंट में विराट अच्छे लय में दिखे थे। आर श्रीधर को उम्मीद है कि बुधवार से शुरू होने वाली भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी विराट का बल्ला दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने आग उगलेगा। उन्होंने कहा कि टी-20 विश्वकप से पहले विराट का फॅार्म में आना भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर है। विराट का पावरगेम लौट आया: संजय मांजरेकर बता दें कि विराट की भारतीय टीम में जबरदस्त वापसी को लेकर भारत के पूर्व क्रिकटर संजय मांजरेकर ने कहा कि एशिया कप के हर मैच से विराट ने सिर्फ रन ही नहीं बनाए बल्कि उनके प्रदर्शन में सुधार भी हुआ। मांजरेकर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि विराट का पावरगेम लौट आया है। उनका अपने पावरगेम पर भरोसा लौट रहा है। एक समय था जब उनके रन बन रहे थे, लेकिन पावरगेम नहीं लौट रहा था। अब वह लौट रहा है। उन्होंने कहा कि वह अच्छे चौके-छक्के लगा रहे हैं जो अच्छा संकेत है। संजय मांजरेकर ने आगे बताया कि वह अच्छी गेंदों पर चौके-छक्के लगा रहे हैं और यह आत्मविश्वास से आता है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका आत्मविश्वास जबर्दस्त है और इसी से वह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आए हैं, लेकिन लंबे समय से रन नहीं बन रहे थे जिससे उनका आत्मविश्वास हिल गया था।
Comments