आखिर अपने ही टीम पर क्यों भड़क गए मियांदाद बोले- घर की टीम नहीं है ये

Khoji NCR
2022-09-28 11:33:00

नई दिल्ली, वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। फिलहाल पाकिस्तान की टीम सीरीज में 2-2 की बराबरी पर है लेकिन एशिया कप से लेकर अब तक पाकिस्तान की मीड

ल ऑर्डर बल्लेबाजी की समस्या सुधरी नहीं है। बाबर आजम ने दूसरे टी20 मैच में शतक लगाकर अपने फॉर्म में आने का संकेत जरूर दे दिया है लेकिन मीडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी अब भी परेशान कर रही है। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को छोड़कर कोई भी टीम में बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहा है जो टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की बड़ी समस्या है। कराची में हुए चौथे टी20 मैच में भी पाकिस्तान की टीम को इसी समस्या से दो चार होना पड़ा जब शुरुआती साझेदारी के बावजूद टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई वो तो भला हो पाकिस्तान के गेंदबाजों का जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से टीम को सीरीज में वापसी दिला दी। पाकिस्तान की इस समस्या पर दिग्गज बल्लेबाज और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्पोर्ट्स टॉक टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि यदि हम किसी बल्लेबाज को 2-3 इनिग में मौका देंगे और वह परफॉर्म नहीं करेगा तो हम उसे रिप्लेस कर देंगे। उन्होंने आगे कहा कि "आप पाकिस्तान के लिए खेल रहे हो। ये मेरी घर की टीम नहीं है। इतनी बड़ी आवाम हैं, इसमे से सारे आ सकते हैं। प्रतियोगिता बहुत है। हमारे पास इतनी बड़ी आबादी है, और बहुत प्रतिस्पर्धा है। मियांदाद ने पाकिस्तान की टीम को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा है कि इन खिलाड़ियों को यह एहसास कराना चाहिए कि वह पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं और हर मैच में परफॉर्म करना आवश्यक है। यदि आप परफॉर्म नहीं करेंगे तो आपकी टीम आगे नहीं बढ़ेगी। सीरीज का 5वां टी20 मैच बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Comments


Upcoming News