पुलिस की मद्द से प्रशासन ने दो अपराधियों द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अबैध निर्माण को ढहाया

Khoji NCR
2022-09-28 11:16:58

होडल, डोरीलाल गोला प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को पुलिस की मद्द से हत्या, लूटपाट व अबैध हथियार जैसेआधा दर्जन से अधिक मामलों में लिप्त दो आरोपियों द्वारा किए गए सरकारी जमीन पर अबैध निर्मा

को ढहा दिया। प्रशासन की इस कार्यवाही से अबैध कब्जाधारियों में हडकंप मचा गया। इस कार्यवाही के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नायाव तहसीलदार प्रेमप्रकाश गौड, नगर परिषद अधिकारी डालचंद व डीएसपी सज्जन ङ्क्षसह सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। प्रशासन ने एक इस कार्यवाही के दौरान एक आरोपी के कब्जे से 396 गज तथा दूसरे के कब्जे से 600 गज जमीन को अबैध कब्जा मुक्त कराया है। हत्या, लूटपाट, डकैती व अबैध हथियार रखने के आधा दर्जन से ज्यादा मामलों में लिप्त आरोपियों द्वारा सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा की शिकायत लगातार प्रशासन को मिल रही थी। इस दिनों जिला पुलिस प्रशासन ने अपराधिक मामलो में लिप्त अबैध कब्जाधारियों के खिलाफ अभियान छेडा हुआ है। इसी अभियान के चलते बुधवार को जिला पुलिस की मदद से प्रशासनिक अधिकारियों ने आधा दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामलों में लिप्त दो आरोपियों द्वारा सरकारी जमीन पर अलग-अलग जगहों पर किए गए अबैध निर्माण को जेसीबी व हथौडों की मद्द से ढहा दिया। पुलिस प्रशासन ने पहले तो घारम पट्टी में स्थित 396 गज पुरानी वाटर वक्श टंकी के निकट पट्टी निवासी लाला उर्फ देवेंद्र द्वारा किए गए अबैध निर्माण को कर्मचारियों के द्वारा हथौडे की मद्द से ढहा दिया। बताया जाता है कि लाला उर्फ देवेंद्र अबैध शराब के साथ-साथ हत्या, मारपीट, अबैध हथियार के आठ मामलो में लिप्त है वहीं पुलिस ने दूसरी कार्यवाही में वक्सुआ पट्टी निवासी काजू उर्फ धनङ्क्षसह द्वारा 600 गज में किए गए अबैध निर्माण को जेसीबी की मद्द से ढहा दिया। प्रशासन ने मौके पर ही जमीन के चारों ओर तारकसी कराकर उस जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा करने वाला काजू भी हत्या, लूटपाट, डकैती व सरकारी कर्मचारी पर हमला करने के आधा दर्जन मामलों में लिप्त है। इस मौके पर होडल डीएसपी सज्जन ङ्क्षसह ने कहा कि अपराधिक मामलों में लिप्त बदमाशों के खिलाफ पुलिस की यह कार्यवाही यों ही जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की मद्द से इस प्रकार से सरकारी जमीनों पर अबैध निर्माण करने वाले अपराधिक बदमाशों को रिकॉर्ड खंगाल रही है। रिकॉर्ड मिलने के बाद बदमाशों द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए सभी अबैध कब्जों को उसके चुंगल से छुडाया जाएगा। पुलिस व प्रशासन की इस कार्यवाही से अबैध कब्जाधारियों में हडकंप मचा हुआ है।

Comments


Upcoming News